Punjab IPS Transfer: पंजाब में भगवंत मान सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 20 और पंजाब प्रांतीय सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला किया है.

बता दें की पंजाब सरकार ने बुधवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया.जिसमें 20 IAS और 6 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. IAS अधिकारी आदित्य देचलवाल को रूपनगर का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
Punjab IPS Transfer: एक अहम पद चुनाव का सचिव नियुक्त किया गया
साथ ही विजय नामदेव राव को वित्त विभाग का सचिव और अनिवासी भारतीय मामलों के विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.बता दें की सीनियर IAS अधिकारी अजीत बालाजी जोशी को नगर निगम चुनावों को देखते हुए एक अहम पद चुनाव का सचिव नियुक्त किया गया है.
Also Read-CM BHAGWANT MAAN PC: ब्रिटिश कोलंबिया के प्रीमियर डेविड एबी से सीएम भगवंत मान ने की मुलाकात
Punjab IPS Transfer: आईपीएस अधिकारियों के भी हुए थे ट्रांसफर
इससे पहले राज्य सरकार ने पंजाब पुलिस के सीनियर रैंक में फेरबदल का आदेश दिया.इसके तहत कई IPS अधिकारियों का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर और पोस्टिंग की गई थी.
सिन्हा पंजाब के डायरेक्टर-विजिलेंस ब्यूरो बने रहेंगे
2003 बैच के IPSअधिकारी सुखचैन सिंह पहले हेडक्वार्टर में इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पद पर थे,उन्हें पंजाब का नया IGP इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है.इससे पहले DGP पीके सिन्हा के पास इंटेलिजेंस यूनिट का अतिरिक्त प्रभार था.सिन्हा पंजाब के डायरेक्टर-विजिलेंस ब्यूरो बने रहेंगे.
इस फेरबदल में अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में नरेश अरोड़ा 1994 बैच के शामिल हैं.जिन्हें अब स्पेशल DGP,मानवाधिकार,पंजाब,चंडीगढ़ बनाया गया है,साथ ही वे DGP-PSHRC के पद पर भी बने रहेंगे.
Also Read-मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
Punjab IPS Transfer : डॉ. कौस्तुभ शर्मा का भी ट्रांसफर
एसएस श्रीवास्तव (1994 बैच) जो पहले स्पेशल DGP सुरक्षा पंजाब थे.उन्हें स्पेशल DGP हेडक्वार्टर चंडीगढ़ में ट्रांसफर कर दिया गया है.
डॉ. कौस्तुभ शर्मा (2001 बैच)जो पहले ADGP मानवाधिकार पंजाब चंडीगढ़ थे. अब ADGP सुरक्षा पंजाब चंडीगढ़ बन गए हैं.
संदीप गोयल (SPS:2011) DIG बॉर्डर रेंज अमृतसर को DIG AGTF-2 लुधियाना के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है.
Also Read-Chhattisgarh CM news: नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन को दी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बधाई
साथ ही वे DIG बॉर्डर रेंज अमृतसर का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे.
मनिंदर सिंह (2019 बैच) SSP रोपड़ SSP रोपड़ के पद पर बने रहने के साथ-साथ AIG वेलफेयर पंजाब भी बन गए हैं.
कंवलदीप सिंह जो पहले AIG अपराध जांच ब्यूरो पंजाब चंडीगढ़ थे. उन्हें AIG कार्मिक-1 में ट्रांसफर कर दिया गया है.
