Punjab Flood Celebrity Help: पंजाब में बाढ़ आने से कई गांव कई घर तबाह हो गए हैं, ऐसे में कई पंजाबी और बॉलीवुड सेलेब्स पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बाढ़ प्रभावित 20 गांवो को गोद लेने का ऐलान किया है। वही एमी सिंगर ने भी 200 परिवारों की जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की है।
Read More: Mrunal Statement on Anushka Sharma: बिपाशा के बाद अनुष्का शर्मा पर मृणाल ने दिया चौकाने वाला बयान!
दिलजीत दोसांझ मदद के लिए आए आगे…
सिंगर ने 20 गांवो को गोद लेने का ऐलान किया है। वो उन सभी लोगों के जरुरत का सामना उन तक पहुंचाएंगे।

एमी विर्क ने संभाली 200 परिवारों की जिम्मेदारी…
एमी विर्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि – ‘एमी विर्क और टीम की ओर से- हमारा दिल पंजाब में आई बाढ़ से हुई तबाही देखकर दुखी है। अपने लोगों को बिना छत के देखना बेहद पीड़ादायक है। इसने मुझे अंदर तक तोड़ दिया है। एक छोटी की कोशिश में, हम 200 घरों को गोद ले रहे हैं ताकि उन लोगों की मदद कर सकें जिन्होंने सब कुछ खो दिया है। यह केवल आश्रय देने की बात नहीं है, बल्कि आशा, सम्मान और दोबारा शुरुआत करने की ताकत देने की बात है। आइए हम सब मिलकर, जिस भी तरह संभव हो सके, जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं।’
View this post on Instagram
गुरु रंधावा ने पहुंचाया राशन और पानी…
पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी पीड़ितों तक जरूरत का सामान पहुंचाया। उन्होंने पोस्ट कर बताया कि – ‘आज और टीमें राशन-पानी लेकर जाएंगी। आप भी जितनी हो सके उतनी मदद करें। आओ हम सब मिलकर पूरे पंजाब की मदद करें, अपने परिवारों के साथ खड़े हों। वाहेगुरु, यह समय भी बीत जाएगा।’
View this post on Instagram
सोनू सूद ने की अपील….
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद, जो खुद पंजाब के मोगा से हैं, ने कहा कि जो भी जरूरतमंद हैं, वे उनसे सीधे संपर्क करें। उन्होंने जनता से भी पंजाब को फिर से खड़ा करने में योगदान देने की अपील की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि – “किसानों के लिए, मवेशी सिर्फ़ जानवर नहीं हैं – वे उनकी आजीविका हैं। बाढ़ ने उसे छीन लिया।
हमें, व्यक्तिगत रूप से और सरकार के रूप में, यह सुनिश्चित करना होगा कि हर परिवार को उनके मवेशी वापस मिलें। यह सिर्फ मुआवजे की बात नहीं है – यह सम्मान और जीवन-यापन की बहाली की बात है।”

For farmers, cattle are not just animals — they’re livelihood. The floods took that away.
We, as individuals and the government, must ensure every family gets their cattle back. It’s not just about compensation — it’s about restoring dignity and survival.#punjabflood…— sonu sood (@SonuSood) September 1, 2025
View this post on Instagram
रंजीत बावा ने शो की इनकम दान की…
सिंगर रंजीत बावा ने ऐलान किया कि वे अपने शो से होने वाली पूरी इनकम बाढ़ प्रभावितों को दान करेंगे। अल्बर्टा शो के दौरान उन्होंने पंजाब में आई बाढ़ का वीडियो भी दिखाया।
करण औजला भी आए आगे..
पंजाबी सिंगर करण औजला ने भी वीडियो जारी कर कहा कि वे और उनकी टीम हर संभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि पानी उतरने के बाद भी पीड़ितों की मदद के लिए सभी को साथ आना होगा।
उन्होंने कहा कि- ‘हम अपनी तरफ से जितनी मदद कर सकते हैं, उतनी मदद कर रहे हैं। हमारे साथी और मेरी टीम पंजाब में है लोगों की मदद कर रही है। खाने, धारे, दवा सहित अन्य हर तरह की मदद कर रहे हैं। मुझे जो लोग चाहते हैं और जो नहीं भी चाहते हैं, वो भी हमारे पंजाब के लिए कुछ ना कुछ मदद जरूर करें। जिससे बाढ़ पीड़ितों को मदद मिल सके। मैं जितने लायक हूं, उतनी मदद करता रहूंगा। क्योंकि जब पानी निकल जाएगा, तब असल में पता चलेगा कि नुकसान कितना हुआ है। ऐसे में हमें पानी निकलने के बाद भी वहां पर लोगों की मदद के लिए पहुंचना होगा।’
संजय दत्त और राज कुंद्रा का योगदान
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने भी पोस्ट कर बाढ़ पीड़ितों की मदद का ऐलान किया।

वहीं राज कुंद्रा ने घोषणा की कि उनकी आने वाली पंजाबी फिल्म मेहर की पहले दिन की कमाई पूरी तरह बाढ़ पीड़ितों को दान की जाएगी।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया उस पर लिखा कि- “यह कोई फिल्म प्रमोशन नहीं है. 🙏
एह सिर्फ इक बेनती है सारेयां नू कि ऐसी इकाथे हो के पंजाब दे बाढ़ पीड़ितों की मदद करी। सिनेमा इंतजार कर सकता है, पर ओहना लाई जो अपने घर, रोटी, जिंदगी दी बुनियादी चीजन गावा बैठे ने उहां नू आसी अज्ज लोध है। मेहर का सादी पहले दिन का संग्रह बाढ़ राहत में जाएगा। एह फिल्म तो वध, एह इक इंसानी जिम्मेदारी है। पंजाब और उन सभी प्रभावितों पर रब मेहर करे ❤️🙏।”
View this post on Instagram
पंजाब में बाढ़ का हाल…
पंजाब के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं – फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1312 गांव प्रभावित हो चुके हैं।
