पंजाब CM मान साइबर अपराध: जालंधर में जब अधिकांश राज्यों में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी एक खूबसूरत सपना बनकर रह गई है..

पंजाब CM मान साइबर अपराध: जो एक रिकॉर्ड है
बता दें की तब पंजाब इसके विपरीत तस्वीर पेश कर रहा है. सीएम भगवंत मान ने जालंधर के पी.ए.पी. ग्राऊंड में 1,746 पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जो एक रिकॉर्ड है.
पंजाब CM मान साइबर अपराध: इतिहास रचा गया है
जानकारी के अनुसार पंजाब सरकार 16 मार्च 2022 से औसतन प्रतिदिन 45 युवाओं को सरकारी नौकरियां दे रही है. जिससे 4 सालों से भी कम समय में 63,027 नियुक्तियां की जा चुकी है.. और इतिहास रचा गया है.
Also Read-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें नमन कर पुष्पांजलि अर्पित
तीन सरकारी नौकरियां भी प्राप्त की हैं
CM Bhagwant Mann news: साथ ही, नव नियुक्त कांस्टेबलों को नशों, साइबर अपराध और गैंगस्टरों के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक भूमिका निभाने की जिम्मेदारी दी गई है. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि.. यह अत्यंत गर्व और संतोष की बात है कि इस सरकार के कार्यकाल के दौरान कुछ युवाओं ने दो या तीन सरकारी नौकरियाँ भी प्राप्त की हैं.
सरकारी नौकरिया दे दी गई हैं
उन्होंने कहा की अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही मैंने यह सुनिश्चित किया कि.. योग्य युवाओं को उनका हक मिले और इसी कारण अब तक 63,027 युवाओं को सरकारी नौकरिया दे दी गई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि.. पंजाब के युवा अपनी योग्यता के आधार पर इन नौकरियों के हकदार हैं.
Also Read-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने लिया फैसला.. हर मंगलवार होगी जनसुनवाई
चयन प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद ही किया गया
CM Bhagwant Mann news: मुख्यमंत्री ने कहा कि.. मुझे उम्मीद है कि आप अपने पदों का उपयोग जरूरतमंदों और वंचितों की सहायता के लिए करेंगे. ये भर्तिया पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से की गई हैं और उम्मीदवारों का चयन प्रतियोगी परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद ही किया गया है.
