बिलासपुर के कोनी थाना इलाके में देर रात सड़क हादसा हुआ। दोस्तों का एक ग्रुप सड़क किनारे ढाबे पर जा रहा था, तभी उनकी तेज़ रफ़्तार कार बेकाबू हो गई, सड़क से उतर गई और कई बार पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
PSC की तैयारी कर रहे युवकों की कार पलटी, रतनपुर रोड हादसे में दो की मौत
सक्ती ज़िले के डबरा इलाके के खरकेना गांव के रहने वाले आर्यन रत्नाकर ने बताया कि वह LLB की पढ़ाई कर रहा है और उसका बड़ा भाई, इशू रत्नाकर, PSC (पब्लिक सर्विस कमीशन) एग्जाम की तैयारी कर रहा था। दोनों भाई बिलासपुर में रहते और पढ़ते थे। इशू अपने दोस्तों – भास्कर राजपूत (जैतपुरी, बेमेतरा), अभिषेक वर्मा, शेखर चंद्रवंशी, श्याम सिंह राजपूत और एक और युवक के साथ रतनपुर रोड पर खाना खाने के लिए कार से निकले।
सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के ग्राम खरकेना के रहने वाले आर्यन रत्नाकर ने कहा, कि वो एलएलबी का छात्र है। उनका बड़ा भाई ईशु रत्नाकर (26) पीएससी की तैयारी कर रहा था। दोनों यहां बिलासपुर में साथ रहकर पढ़ाई करते थे।
READ MORE :Deepak Baij statement: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर साधा निशाना
तेज़ रफ्तार के कारण PSC छात्रों की कार सड़क से उतरी और पलटी खाई
ईशू कार चला रहा था, और भास्कर पैसेंजर सीट पर बैठा था, जबकि बाकी दोस्त पीछे बैठे थे। कोनी पुलिस स्टेशन से थोड़ा आगे निकलने के बाद, कार अचानक बेकाबू हो गई। तेज़ रफ़्तार होने की वजह से कार सड़क से उतर गई, तीन बार पलटी खाई और झाड़ियों में जाकर रुक गई।
हादसे का स्थान और समय – जशपुर, एनएच-43 पतराटोली
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था एनएच-43 पतराटोली के पास एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र की है।
READ MORE :CG News : छत्तीसगढ़ के जशपुर में सड़क हादसा, 5 की मौत
