Priyanka and Ankit unfollow each other: प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता का टूटने की खबरें हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिसकी वजह से कयासों का बाजार गर्म हो गया है।
Getting heart attacks while doing gym?: जिम करते समय क्यों आ रहा है हार्ट अटैक, इससे बचने के लिए क्या करें ?

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के रिश्ते में दरार की खबरें सामने आ रही हैं। कई साल से एक साथ नजर आने वाली इस जोड़ी ने टीवी पर अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीता था। उनकी रियल लाइफ जोड़ी को भी फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को रोमांटिक नाम नहीं दिया। हमेशा एक-दूसरे को ‘बेस्ट फ्रेंड’ ही कहा। इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों का अब ब्रेकअप हो चुका है।
Priyanka and Ankit unfollow each other: अंकित-प्रियंका ने एक दूसरे को किया अनफॉलो
कुछ समय पहले खबरें थीं कि प्रियंका और अंकित इस साल शादी करने वाले हैं। हालांकि, मौजूदा हालात अब बदले बदले से लग रहे हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है, जिससे ब्रेकअप की अटकलों तेज हो गई हैं। गौर करने वाली बात ये है कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ वाली पुरानी तस्वीरें डिलीट नहीं की हैं।
Priyanka and Ankit unfollow each other: पीआर स्टंट या सच में हुआ ब्रेकअप?
सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट्स के बाद रेडिट पर चर्चा गर्म है। कुछ यूजर्स का मानना है कि यह सब उनकी नई ड्रामा सीरीज ‘तेरे हो जाएं हम’ के प्रमोशन का हिस्सा हो सकता है। यह शो जल्द रिलीज होने वाला है। इसमें प्रियंका-अंकित की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आएगी। वहीं, कुछ फैंस को लगता है कि दोनों का रिश्ता टूट गया है।
इस फिल्म में जल्द दिखेंगी प्रियंका
Priyanka and Ankit unfollow each other: ‘बालिका वधू’, ‘सड्डा हक’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’, ‘लाल इश्क’ और ‘जुनूनियत’ जैसे शोज में अंकित गुप्ता नजर आ चुके हैं। इन दिनों वह ‘माटी से बंधी डोर’ में रणविजय राणा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, प्रियंका जल्द ही तेलुगु फिल्म ‘हीरो हीरोइन’ से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें दिव्या खोसला कुमार मुख्य भूमिका में हैं।