principal beats school girls maihar: मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर में स्थित पीएमश्री शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में एक शर्मनाक घटना सामने आई। स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं को बेरहमी से पीटे जाने की खबर से पूरा इलाका सन्न रह गया। प्रिंसिपल की इस बर्बर हरकत से न सिर्फ छात्राएं, बल्कि पूरा स्टाफ भी दहशत में है।
डंडे से पीटा, एक छात्रा बेहोश, दूसरी का हाथ टूटा
सूत्रों के अनुसार, प्रिंसिपल ने कक्षा 10वीं की तीन छात्राओं पर डंडे से हमला किया। इस हमले में एक छात्रा बेहोश हो गई और उसके जबड़े लॉक हो गए। वहीं, दूसरी छात्रा का हाथ फ्रैक्चर हो गया। छात्राओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Read More:- जिंदगी में होना है सफल तो घर के वास्तु में करें छोटा सा बदलाव
तहसीलदार और थाना प्रभारी स्कूल पहुंचे
मामले के अनुसार कुछ दिन पहले छात्राओं ने इस प्राचार्य की संकुल प्राचार्य से शिकायत की थी. छात्राओं ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके साथ कस्तूरबा गांधी छात्रावास में जाकर अभद्र व्यवहार किया है. इसी शिकायत से नाराज होकर प्रिंसिपल ने छात्राओं पर गुस्सा उतारा. सूचना मिलते ही स्कूल में तहसीलदार अनामिका सिंह और थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने घायल छात्राओं के बयान दर्ज किए.
छात्राओं की पिटाई से अभिभावकों में उबाल
प्रिंसिपल की हरकतों से अभिभावकों में भारी आक्रोश है. उनका कहना है कि जब बच्चों की सुरक्षा के जिम्मेदार शिक्षक ही हैवान हो जाएं तो बेटियों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा. आरोपी प्राचार्य को तुरंत निलंबित कर एफआईआर दर्ज की जाए. इस मामले में रामनगर पुलिस जांच कर रही है. तहसीलदार अनामिका सिंह का कहना है “स्कूल पहुंचकर छात्राओं के बयान लिए हैं. कई आपत्तिजनक बातें सामने आई हैं. सारी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी.”
Read More:- क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सुबह की शुरुआत कैसी होनी चाहिए?
