Vidisha: लटेरी के शासकीय मॉडल स्कूल की प्राचार्य पर स्कूल में पैर दबवाने का आरोप है. वीडियो में दिखाई दे रहा हैं की स्कूल की महिला सफाईकर्मी प्राचार्य के पैर दबाते नजर आ रही है. जब ये विडिओ वाइरल हुई तो इस मामले में प्राचार्य ने सफाई दी है कि पैर में मोच आ गई थी इस कारण दवाई लगवा रही थीं.
विदिशा जिले की लटेरी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे एक महिला सोफे पर बैठे अपने पैर दबवाते दिखाई दे रहीं है. विडिओ में दिख रही महिला मॉडल स्कूल की प्राचार्य खुशबू मंदोरिया हैं, और जो महिले उनके पैर दबा रही हैं वो महिला स्कूल की ही सफाईकर्मी है. जब विडिओ वाइरल हुई तो प्राचार्य खुशबू मंदोरिया ने बताया कि “एक दिन पहले टॉयलेट में फिसलकर गिर गई थी और पैर में मोच आ गई थी. चलने में परेशानी हो रही थी. दूसरे दिन भी पैर में सूजन आ गई थी. इस कारण स्कूल में रखा बाम उन्होंने पैर में जरूर लगाया था लेकिन पैर नहीं दबवा रही थी.”
