Prime Minister’s Employment Fair Was Organized In Bhopal : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने सौंपे नियुक्ति पत्र
PM Rozgar Mela 2025 : राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री रोजगार मेला आयोजित हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में सरकारी नौकरियों में चयनित अभ्यार्थियों को वर्चुअली संबोधित किया। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
Prime Minister’s Employment Fair Was Organized In Bhopal: देश के 47 स्थानों पर आयोजित मेला
यह मेला आज देश के 47 स्थानों पर आयोजित हो रहा है। जिसमें प्रयागराज, लखनऊ, चेन्नई समेत कई स्थान शामिल है।इसके तहत सरकारी नौकरियों में चयनित 51 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जा रहे हैं। कार्यक्रम में राज्य मंत्री कृष्णा गौर, मंत्री करण सिंह वर्मा, महापौर मालती राय समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम में भोपाल के 200 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
Indian government jobs for youth 2025 महिलाओं की 28% नियुक्ति बढ़ी
कार्यक्रम में बताया गया कि इस बार महिलाओं की नियुक्ति में 28% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि ओबीसी वर्ग की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। वहीं, खादी विलेज इंडस्ट्री कमीशन के जरिए 2 करोड़ 69 लाख से अधिक एप्लिकेशन दर्ज हुए और 16,370 टूलकिट वितरित किए गए। लखपति दीदी योजना के तहत अब तक 1 करोड़ 15 लाख 274 महिलाएं लखपति बन चुकी हैं। इसके साथ ही 2014 से भारत ने बायोटेक, स्पेस, डिजिटल स्टार्टअप और नेशनल हाईवे निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से प्रगति की है। हाईवे निर्माण में 60% वृद्धि हुई और 2,474 किलोमीटर का काम पूरा हुआ। पहले केवल पांच शहरों में स्टार्टअप थे, अब यह संख्या कई गुना बढ़ चुकी है।
शिवराज बोले- नौकरी वही अच्छी, जो आनंद दे
इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम धीरे-धीरे हर गांव और परिवार को गरीबी से मुक्त करेंगे। उन्होंने कृषि क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के प्रयासों पर जोर दिया और कहा, “नौकरी वही अच्छी, जो आनंद दे। अब मुझे खेती, गाय और किसान के अलावा कुछ नहीं दिखता।”
Government job recruitment India 2025 : पीएम ने युवाओं को दिया संदेश
Modi employment scheme update : वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि देश के अलग-अलग विभागों में 51,000 से ज्यादा युवाओं को पक्की नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी युवा देश की आंतरिक सुरक्षा, आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर और श्रमिकों के लाभ के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप इंडिया और स्टील इंडिया जैसी योजनाओं के जरिए सरकार युवाओं को रोजगार के नए अवसर दे रही है। आज भारत में सबसे ज्यादा रियल टाइम डिजिटल ट्रांजैक्शन हो रहे हैं और देश डेटा साइंस और इनोवेशन में आगे बढ़ रहा है।
Raed More:- सुप्रीम कोर्ट की फटकार: राहुल गांधी को सावरकर पर टिप्पणी के लिए कड़ा जवाब
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- चुन-चुनकर ढूंढे जा रहे पाकिस्तानी, देश छोड़ने के लिए 29 अप्रैल तक का अल्टीमेटम
