PM Modi Punjab visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पंजाब दौरा होने जा रहा है. बता दें की पीएम जालंधर आ रहे हैं. और पीएम का यह दौरा 1 फरवरी को होने वाला है.

वही पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से पंजाब को लेकर मांग रखी है. मान ने कहा कि पीएम मोदी जालंधर आ रहे हैं और वे आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे.
PM Modi Punjab visit: उनका हृदय से धन्यवाद प्रकट करूंगा
मैं प्रधानमंत्री से विनम्र निवेदन करता हूं कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम श्री गुरु रविदास जी के नाम पर रखा जाए. इसके लिए मैं समस्त पंजाब के लोगों की तरफ से उनका हृदय से धन्यवाद प्रकट करूंगा.
Also Read-SYL पर पंजाब-हरियाणा की बैठक.. दोनों सीएम बोले-अच्छे माहौल में बात हुई है
PM Modi Punjab visit: मोगा के ऐतिहासिक गांव डूडीके पहुंचे मुख्यमंत्री मान
मोगा के ऐतिहासिक गांव डूडीके में शहीद-ए-आजम लाला लाजपत राय की यादगार में 71वें कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान विशेष रूप से पहुंचे.
Also Read-लुधियाना में आयोजित हुआ गणतंत्र दिवस.. सीएम भगवंत मान ने होशियारपुर में फहराया तिरंगा
वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्हें पंजाब के ऐतिहासिक गांव डूडीके में लाला लाजपत राय की स्मृति में आयोजित इस प्रतिष्ठित कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने का अवसर मिला, जो उनके लिए गर्व की बात है।
