
PM Modi in Bhopal
बागेश्वर धाम के बाद भोपाल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi in Bhopal: )
PM Modi in Bhopal: खबर राजधानी भोपाल से है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करने के बाद भोपाल पहुंचे। बतादें की वे स्टेट हैंगर से मिंटो हॉल के लिए रवाना हो गए हैं, जहां कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंत्री और विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में मंत्री, सांसद और विधायक लगातार पहुंच रहे हैं।
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
राज्यपाल, सीएम समेत कई नेताओं ने पीएम मोदी का किया वेल कम
बतादें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल आगमन पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, सांसद वी डी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
शाम 6 बजे सीएम हाउस में भी होगी बैठक
सायं 6 बजे मुख्यमंत्री निवास पर बैठक होगी, जिसमें केंद्रीय बजट 2025-26 के अंतर्गत घोषित नई योजनाओं और प्रचलित योजनाओं के बजटीय प्रावधानों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में भारत सरकार से केंद्रीय सहायता प्राप्त करने के संबंध में समन्वय स्थापित करने की दिशा में निर्णय लिया जाएगा।