Contents
उज्जैन,इदौर में इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत
जाने क्या खास है तैयारी
President visit MP: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर यानिकी कल इंदौर देवी अहिल्याबाई की नगरी में पधार रही है. वे यहां सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होने के साथ में उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन भूमिपूजन करेंगी। स्वागत भाषण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देंगे।
महाकालेश्वर मंदिर में करेंगी पूजा अर्चना
राष्ट्रपति द्रैपदी मुर्मू महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेंगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन, पूजा-अर्चना करने के बाद नंदी हॉल में राष्ट्रपति को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से स्मृति चिह्न एवं प्रसाद भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद महाकालेश्वर मंदिर परिसर में शिखर दर्शन एवं ओंकारेश्वर मंदिर में फोटो सेशन होगा।
President visit MP: ये रहेगा कार्यक्रम
18 सितंबर
शाम 4 बजे वे जयपुर से इंदौर के लिए रवाना होंगी।
4.50 पर इंदौर पहुंचेंगी। एयरपोर्ट से एमजी रोड आएंगी।
5.15 बजे मृगनयनी एम्पोरियम में स्थानीय कलाकारों से मिलेंगी।
5.50 बजे रेसीडेंसी पहुंचेंगी।
6.30 से 7 बजे तक प्रबुद्धजन से मुलाकात करेंगी।
डिनर और विश्राम यहीं होगा।
President visit MP: 19 सितंबर
9.20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
9.50 बजे उज्जैन पहुंचेंगी।
10.10 बजे महाकाल मंदिर की आरती में शामिल होंगी।
11.30 बजे इंदौर पहुंचेंगी।
11.55 पर रेसीडेंसी कोठी में लंच होगा। यहां तीन घंटे का उनका आरक्षित समय है।
3 बजे देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
4.35 पर एयरपोर्ट रवाना।
डायवर्ट किए रोड
ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रपति के दौरे के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। बुधवार को दोपहर 3 बजे से यातायात प्लान लागू किया जाएगा। यह 2 दिन तक रहेगा। हालांकि राष्ट्रपति के आने-जाने के दौरान ही डायवर्जन रहेगा। इस दौरान सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
एयरपोर्ट रोड पर आने-जाने के लिए वाहन चालक डीआरपी लाइन, मरीमाता, कालानी नगर मार्ग का उपयोग करने से बचें।
एयरपोर्ट जाने के लिए एमआर-10 रोड, लवकुश चौराहा से सुपर कॉरिडोर रोड का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक रहेगा।
भंवरकुआं क्षेत्र से एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए महूनाका, गंगवाल बस स्टैंड, चंदननगर, नावदापंथ, दिलीप नगर कट, सुपर कॉरिडोर चौराहा होते हुए एयरपोर्ट जाना अधिक सुविधाजनक रहेगा।
विजयनगर से भंवरकुआं की ओर जाना हो तो रिंग रोड का उपयोग करना अधिक सुविधाजनक होगा।
सरवटे और रेलवे स्टेशन से उज्जैन की ओर जाने वाले वाहन एसजीएसआईटीएस, राजकुमार ब्रिज के नीचे से, लक्ष्मीबाई बाई रेलवे स्टेशन, बाणगंगा रेलवे फाटक होते हुए आवागमन कर सकते हैं।
देपालपुर, गांधी नगर, हातोद तरफ जाना हो तो एमआर-10, लवकुश चौराहा, सुपर कॉरिडोर होते हुए जा सकते हैं।