President Honour Vaibhav Suryavanshi: बिहार के रहने वाले 14 वर्षीय स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को 26 दिसंबर यानी की आज वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
बता दें वैभव नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे।
President Honour Vaibhav Suryavanshi: राष्ट्रपति ने की वैभव की तारीफ
स्टार क्रिकेटर वैभव को सम्मानित करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उनकी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि- ‘वैभव सूर्यवंशी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और अनेक प्रतिभा वाले क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। अनेक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके जैसे प्रतिभाशाली बच्चे निरंतर अच्छा काम करते रहेंगे। ये तो अभी शुरुआत है। आपको देखकर बाकी बच्चे सीखेंगे और फॉलो करेंगे।’
President Honour Vaibhav Suryavanshi: 25 दिसंबर को क्रिकेटर हुए रवाना
वैभव सूर्यवंशी इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए 25 दिसंबर यानि की बुधवार को दिल्ली रवाना हो गए थे। इसलिए आज वो विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में नजर नहीं आएंगे।
#बिहार #पटना: वीर बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली में राज्य के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को क्रिकेट में अभूतपूर्व प्रदर्शन के लिए ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया।@rashtrapatibhvn @airnewsalerts @ddnewsBihar pic.twitter.com/QxO7YjMxAS
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) December 26, 2025
पहले मैच में वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिखाया था कमाल
2 दिन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 गेंदों में 190 रन ठोके थे। यह पारी सिर्फ बड़ी नहीं थी। बल्कि ऐतिहासिक भी रही। लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन, एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। स्ट्राइक रेट और शॉट सिलेक्शन ने सबको चौंका दिया। मैच देख रहे कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना था कि यह पारी उम्र से कहीं ज्यादा मैच्योर दिखी।
शशि थरुर ने की थी तारीफ
कांग्रेस सांसद और क्रिकेट प्रेमी शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वैभव की खुलकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि-‘पिछली बार जब 14 साल की उम्र में किसी खिलाड़ी ने ऐसा खेल दिखाया था तो वह सचिन तेंदुलकर थे पूरी दुनिया जानती है कि सचिन आगे चलकर क्या बने। थरूर यहीं नहीं रुके । उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को टैग करते हुए कहा कि अब इंतजार का कोई मतलब नहीं है वैभव सूर्यवंशी को मौका मिलना चाहिए।’

बिहार का तूफानी स्कोर: 574 रन
इस मैच में सिर्फ वैभव ही नहीं चमके। बिहार की पूरी टीम ने इतिहास रच दिया। 50 ओवर में 6 विकेट पर 574 रन बनाकर लिस्ट-A क्रिकेट का नया रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड: तमिलनाडु के 506 रन (2022-23) बना था.
बाकी बल्लेबाज भी फॉर्म में
- साकिबुल गनी ने 40 गेंदों में 128 रन सिर्फ 32 गेंदों में शतक बनाया उन्होंने भारतीय लिस्ट-A क्रिकेट का सबसे तेज शतक लगाया
- आयुष लोहारुका: 56 गेंदों में 116 रन बनाए हालांकि इतने बड़े स्कोर में भी वैभव और साकिबुल की पारियों के सामने बाकी प्रदर्शन थोड़ा दबा हुआ नजर आया।

