Gwalior News : ग्वालियर व्यापार मेला की तैयारियां जोरो पर चल रही है 25 दिसंबर से 25 फरवरी तक मेला आयोजित होगा मेला परिसर में साफ-सफाई, स्वच्छता परिसर का संधारण, बोरिंग से लेकर दुकानदारों के वेरिफिकेशन तक तमाम काम अभी तक अधूरे पड़े हैं। मंगलवार को संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने तैयारियों की समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें अधिकारियों को आनन-फानन में काम पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान संभागीय आयुक्त खत्री द्वारा दिए गए निर्देश से स्पष्ट है कि आवश्यक कार्य अभी भी अधूरे हैं।
एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी
संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने मेला आयोजन से पूर्व मेले की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मेले में लगने वाले झूलों की सुरक्षा के संबंध में भी पुख्ता प्रबंध करने को कहा गया था। मेले के दौरान अस्थायी चिकित्सालय एवं एम्बुलेंस के साथ ही फायर ब्रिगेड की व्यवस्था करने को कहा गया था।
read more :रायसेन में बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी का CCTV आया सामने, इलाके में बेखौफ घूमता दिखा सलमान
Gwalior News : झूले आकर्षण का केंद्र
मेला सेक्टर में आने वाले सैलानियों की सबसे ज्यादा भीड़ झूला सेक्टर में देखने को मिलती है, क्योंकि यहां मेला घूमने आने वाले सैलानियों के लिए अलग-अलग डिजाइन और अलग-अलग तरीके के झूलने वाले झूले झूला सेक्टर में लगाए जाते हैं।
मेला सैलानियों के लिए 2 महीने लगेगा
कानून व्यवस्था के संबंध में भी पुलिस अधीक्षक से समन्वय स्थापित कर मेले के दौरान सुरक्षा और पार्किंग के पुख्ता प्रबंध किए जाए। बैठक में यह भी तय किया गया था कि फायरब्रिगेड की उपलब्धता के एवज में नगर निगम को और सुरक्षा व्यवस्था के एवज में पुलिस वेलफेयर में मेला प्राधिकरण दो लाख रूपए की धनराशि उपलब्ध कराई जाए।
आवेदकों का सत्यापन अटका
एक ओर जहां आवेदन का अंतिम दिन बुधवार थावहीं दूसरी ओर आवेदन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य अब भी लंबित हैं। मेला सचिव सुनील त्रिपाठी को संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए कि जिन दुकानदारों ने आवेदन कर दिए हैं, उनके वेरिफिकेशन का कार्य तत्काल पूर्ण किया जाए और विभिन्न कार्यों के लिए आमंत्रित की गई निविदाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया भी तत्काल पूरी की जाए।
