Contents
100 से ज्यादा अफसरों के होंगे तबादले
प्रमोटी IPS को नई तैनाती का इंतजार
UP NEWS: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार में 100 से अधिक पुलिस अफसरों के तबादले की तैयारी है। डीजीपी मुख्यालय का कार्मिक विभाग और गृह विभाग मिलकर इसकी तैयारी कर रहा है।
UP NEWS: 100 अफसरों के होंगे ट्रांसफर!
यूपी पुलिस विभाग में जिन अफसरों के तबादले होने हैं, उनमें 22 के प्रमोशन 6 नवंबर को ही हो चुके हैं। ये अब पीपीएस से आईपीएस रैंक में आ चुके हैं। इन अफसरों को अभी जिलों में तैनाती का इंतजार है। इसकी वजह यह है कि बाकी अफसरों के प्रमोशन अभी होने हैं। इसकी वजह से प्रमोटी अफसरों काे अभी नई तैनाती नहीं मिली है।
UP NEWS: IPS को प्रमोशन का इंतजार
डायरेक्ट आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हर साल दिसंबर के अंत में होता है। इस साल भी ऐसे करीब 67 अफसर हैं, जिनका प्रमोशन होना है। इनमें 2019 बैच के 10 अफसर सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक, 2012 बैच के 15 आईपीएस पुलिस अधीक्षक से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनेंगे।प्रमोशन के बाद इन अफसरों को नए पदों पर तैनाती मिलेगी। इनमें कई ऐसे अफसर भी हैं, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। यानी इस बैच के जो-जो अफसर यूपी में पोस्टेड हैं और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चल रही, तो सभी को प्रमोशन मिल जाएगा।
UP NEWS: इन जिलों के बदलेंगे कप्तान
इन जिलों के कप्तानों का बदला जाना तय 2011 बैच के आईपीएस इस साल डीआईजी बन जाएंगे। इस बैच के जो अफसर जिले में तैनात हैं, उनके स्थान पर नई तैनाती दी जाएगी। ऐसे कुल 6 जिले हैं, जहां 2011 बैच के अधिकारी बतौर एसएसपी काम कर रहे हैं।इनमें मथुरा में शैलेश कुमार पांडेय, मुजफ्फरनगर में अभिषेक सिंह, जौनपुर में अजय पाल शर्मा, झांसी में सुधा सिंह, शाहजहांपुर में राजेश एस और फतेहगढ़ में आलोक प्रियदर्शी एसपी से प्रमोट होकर डीआईजी बनेंगे।