Reporter- शशांक सोनकपुरिया
मध्य प्रदेश के बैतूल के जिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला की मौत मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. महिला को बेहोशी की हालत में भर्ती कराकर भाग गया था जालसाज उपचार के दौरान चली गई थी थी युवती की जान
आपको बता दे कि पाथाखेड़ा क्षेत्र की 35 वर्षीय महिला को 14 दिसंबर की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी पोस्टमार्टम में पता चला कि वह गर्भवती थी। कोतवाली प्रभारी रविकांत डेहरिया ने एक बार फिर अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए एक गंभीर अपराध का पर्दाफाश करते हुए शादी का झांसा देकर महिला को ठगने, उसे गर्भवती कर जिला अस्पताल में गंभीर स्थिति में छोड़कर भागने और उसके बैंक खाते से धनराशि का दुरुपयोग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है 16.12.2024 को थाना कोतवाली बैतूल में सूचना प्राप्त हुई कि एक गर्भवती महिला को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराकर गम्भीर हालत में छोड़ दिया और फरार हो गया। महिला के पास कोई भी परिजन उपस्थित नहीं था। फरियादी विकास पिता राधेश्याम मालवीय निवासी वार्ड वाय जिला अस्पताल बैतूल की शिकायत पर मृतिका का मर्ग क्रमांक 164/2024 धारा 194 बीएनएसएस के तहत दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान मृतिका के परिजनों से पता चला कि मृतिका शोभा को आरोपी पवन पवार ने शादी का झांसा देकर अपने साथ किराये के कमरे में रखा। इस दौरान मृतिका गर्भवती हो गई। स्वास्थ्य बिगड़ने पर आरोपी ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मृत्यु के बाद वहीं छोड़कर फरार हो गया। आगे की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पवन पवार ने मृतिका के बैंक खाते से पैसे अपने खाते में ट्रांसफर किए और उन पैसों से 02 अर्टिगा चार पहिया वाहन एवं 01 एक्टिवा स्कूटर खरीदे।
आरोपी की गिरफ्तारी और जप्ती कोतवाली पुलिस ने आरोपी पवन पवार उर्फ राजा अली (33 वर्ष), निवासी विनोभा नगर, भग्गूढाना, बैतूल को दिनांक 25.12.2024 को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मृतिका के खाते से धनराशि अपने खाते में ट्रांसफर की और उससे वाहन खरीदे।