Prashant Tamang Passes Away: इंडियन आइडल सीजन 3 के विनर सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया। 11 जनवरी को उनकी अचानक मौत हो गई, इस खबर से संगीत औऱ टीवी जगह में शोक की लहर दौड़ गई।
परफॉर्मेंस के बाद मौत
रिपोर्ट के अनुसार, प्रशांत अरुणांचल प्रदेश में एक लाइव परफॉर्मेंस दी थी, उसके बाद वो वहां से दिल्ली लौट रहें थे, तभी अचानक उनकी तबियत खराब हो गई उन्हे तुरंत नई दिल्ली के द्वारका में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, आज सुबह करीब 9 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है, न तो उन्हें कोई बीमारी पहले थी न अब हुई। इस वजह से इनकी मौत से उनते घर के सभी लोग हैरान हैं।
कौन है प्रशांत
प्रशांत का जन्म पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में 4 जनवरी 1983 को हुई। संगीत के प्रति उनका काफी झुकाव था, वो पहले कोलकाता में पुलिस में कॉन्स्टेबल के रुप में कार्यरत थे, कभी – कभी आर्केस्टा का हिस्सा बनकर मंच पर परफॉर्म भी किया करते थे।
इंडियन आइडल ने बदल दी जिंदगी
साल 2007 में उन्होंने इंडियन आइडल सीजन 3 में ऑडिशन दिया। और उनकी एक कोशिश और उनकी आवाज ने उन्हें उस सीजन का विनर बना दिया। उन्होंने अपने संगीत से लाखों लोगों का दिल जीता है।उन्होंने फिर सीरीज में भी काम किया।
