Prashan Kishor Press Confrence: बिहार चुनाव के बाद जनसुराज के प्रशांत किशोर ने पहली बार प्रेस कांफ्रेस की। जन सुराज की बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार हुई है। प्रशांत किशोर ने माफी मांगी और प्रायश्चित करने की बात कही है।
प्रशांत किशोर ने कहा-
हमने ईमानदार कोशिश की, लेकिन वो पूरी तरह नाकाम रही, और इसे स्वीकार करने में कोई बुराई नहीं है। व्यवस्था परिवर्तन की तो बात ही छोड़िए,हम सत्ता परिवर्तन भी नहीं ला पाए। लेकिन बिहार की राजनीति बदलने में हमारी भूमिका जरूर रही। हमारी कोशिशों में, हमारी सोच में, लेकिन जनता ने हमें नहीं चुना। उसमें ज़रूर कोई न कोई चूक रही होगी। अगर जनता ने विश्वास नहीं दिखाया है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है। मैं ये ज़िम्मेदारी 100% अपने ऊपर लेता हूं।
‘मैंने गुनाह नहीं किया’
प्रशांत किशोर ने नए चुने विधायकों को बधाई भी देते हुए कहा – हम लोगों से जो गलती हुई है, मैं माफ़ी मांगता हूं। 20 को एक दिन के लिए भीतरहरवा आश्रम से प्रायश्चित के तौर पर सामूहिक मौन उपवास रखूंगा। गलती हो सकती है, लेकिन गुनाह नहीं किया, वोट नहीं मिलना गुनाह नहीं है। जहां जाति और धर्म की राजनीति रही है, वहां जाति-धर्म के आधार पर बांटने का गुनाह नहीं किया हूं।”
Prashan Kishor Press Confrence: ‘मैं बिहार नहीं छोड़ूंगा’
प्रशांत किशोर ने कहा- आज जरूर धक्का लगा है लेकिन अगली जीत जन सुराज की ही होगी। जो लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं बिहार छोड़ दूंगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं बिहार में ही रहूंगा, और अगली बार दोगुनी ताकत से लड़ेंगे। पीछे हटने का तो कोई सवाल ही नहीं है।

सरकार ने 40 हजार करोड़ रुपए बांटे
Prashan Kishor Press Confrence: प्रशांत किशोर ने कहा –
पहली बार कोई चुनाव ऐसा हुआ जिसमें 40 हजार करोड़ रुपये जनता के पैसे को खर्च करने का वादा किया है। यही कारण है की बिहार में NDA को बिहार में बहुमत मिला है। 62 हजार लोगों को 10000 रुपए दिए गए। पूरा सरकारी तंत्र ये बताने लगा की अगले 6 महीने में स्वरोजगार के लिए 2 लाख दिए जाएंगे। हर विधानसभा में करीब 60 हजार लोगों को 10 हजार रुपया दिया गया। जीविका दीदियों को भी लगाया गया। करीब 1 लाख आंगनबाड़ी, आशा, ममता, टोला सेवकों, प्रवासी मजदूरों को कुल 29 हजार करोड़ बांटे गए है।
जयचंदों को जमीन में गाड़ देंगे…रोहिणी पर चप्पल उठाने पर भड़के तेजप्रताप, तीनों बहनों ने छोड़ा राबड़ी आवास
Tejpratap and Rohini: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने न सिर्फ राज्य की सियासी तस्वीर बदली है, बल्कि राज्य की प्रमुख राजनीतिक परिवारों में से एक—लालू प्रसाद यादव के परिवार—के भीतर भी गहरी कलह उजागर कर दी है।

चुनाव परिणाम आने के बाद रोहिणी आचार्य ने अचानक परिवार और पार्टी से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी नेताओं संजय और रमीज ने उन पर लगातार दबाव बनाया। पूरी खबर…
