Pran pratishtha: गुजरात के बनासकांठा जिले के नाना कापरा गांव में आयोजित लाखु माताजी नवीन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। उत्तर गुजरात में पहली बार लगभग 200 बीघा भूमि पर मिनी महाकुंभ जैसा विशाल धार्मिक आयोजन देखने को मिला, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Pran pratishtha: प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिभाव से भर गया
तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन रघुनाथपुरी आश्रम द्वारा किया गया, जिसके दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत भव्य शोभायात्रा से हुई, जिसमें गुजरात के प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया। उनकी मधुर प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिभाव से भर गया और लोग भावविभोर हो उठे।
Pran pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया
इस पावन अवसर पर देशभर से संत, महंत, साधु-संत और राजनेता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। आश्रम के सेवक कुर्सीभाई भुवजी द्वारा सभी अतिथियों का विशेष सम्मान किया गया। दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
Pran pratishtha: यातायात के लिए विशेष प्रबंध किए गए
विशाल आयोजन की सफल व्यवस्था के लिए कुर्सीभाई भुवजी के मार्गदर्शन में 11,000 संयम सेवक लगातार 24 घंटे सेवा में जुटे हैं। इन सेवकों का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। महोत्सव स्थल पर भोजन, आवास और यातायात के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
श्रद्धालुओं के लिए यादगार अनुभव बन गया
विशाल डोमों में एक साथ पांच लाख लोगों को प्रसाद (भोजन) परोसा जा रहा है। श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए भव्य टेंट सिटी तैयार की गई है। सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए यादगार अनुभव बन गया है।
संवाददाता: जीगर चावडा
