Lodhi community protest against congress: खबर राजधानी भोपाल से है जहां जनता को भिखारी से संबोधित करने वाले बयान पर डॉक्टर मोहन यादव सरकार के ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा बुलंद कर दिया है। बतादें की मध्य प्रदेश के कई शहरों में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया गया। भिखारी वाले बयान पर लगातार सियासत तेज हो रही है।

भोपाल कलेक्ट्रेट के सामने लोधी समाज ने फूंका पुतला
वहीं अखिल भारतीय लोधी लोधा लोध क्षत्रिय समाज ने भोपाल के कलेक्ट्रर कार्यालय के सामने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पुतला दहन किया लोधी समाज ने कहाँ की पंचायत ग्रामीण एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के सम्माान में और जीतू पटवारी की तथाकथित टिप्पाणी के विरोध में ये आंदोलन किया है।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
लोधी समाज ने दी जीतू पटवारी को चेतावनी (Lodhi community protests against congress)
समाज के लोगो ने कलेक्ट्र गेट के ठीक सामने पटवारी के पुतले को आग के हवाले कर दिया और नारेबाजी करते हुए मुख्य द्वार तक पहुंच गए. लोधी समाज ने कहा की जीतू पटवारी लोगों को गुमराह कर रहे हैं,प्रहलाद पटेल ने ऐसा कुछ नहीं कहा जिस पर कांग्रेस भ्रम फैला रही है। पटवारी माफ़ी मांगे नहीं तो पूरे प्रदेश मे उग्र आंदोलन करेंगे।
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?

Lodhi community protests against congress: बतादें की एक तरफ कांग्रेस पार्टी मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर बीजेपी को ऑनलाइन कटोरे भेज रही है,तो वही अब लोधी समाज कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन राजधानी भोपाल में किया है लोधी समाज का कहना है कि जीतू पटवारी अगर माफी नहीं मांगे तो उग्र आंदोलन करेंगे।
