
Pradeep Mishra: बरसाना मंदिर में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। उनके कपड़े खींचे गए और उन्हें नाक रगड़कर माफ़ी मांगने के लिए मजबूर किया गया. शनिवार दोपहर पंडित मिश्र बरसाना पहुंचे। उन्होंने राधा रानी के जन्म और विवाह से संबंधित अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी। हालांकि, मंदिर के रिसीवर प्रवीण गोस्वामी ने कहा- बदसलूकी की बात बिल्कुल गलत है। मंदिर में काफी भीड़ थी, और प्रदीप मिश्रा अचानक आए थे। वो राधा-रानी से माफी मांगी, यही ब्रजवासी चाह रहे थे। इस कार्यक्रम के दौरान पंडित मिश्रा असहज दिखे आख़िरकार मंदिर में नाक रगड़ कर माफ़ी मांगी फिर
Read More- Vivo T3 Lite 5G : वीवो टी3 लाइट में 50 मेगापिक्सल का सोनी एआई कैमरा
Pradeep Mishra: बरसाना के मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के कपड़े खींचे गए.
Pradeep Mishra ने कहा, “ब्रजवासियों के प्रति मेरे प्रेम के कारण मैं यहां आया हूं। लाडली जी ने खुद मुझे यहां आने के लिए इशारा किया था। अगर मेरे भाषण से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगता हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं ब्रजवासियों को नमन करता हूं। मैं लाडली जी और बरसाना सरकार से माफी मांगता हूं। सभी से अनुरोध है कि कोई भी अपशब्द न कहें। राधे-राधे और महादेव कहें। मैं सभी साधु-संतों, विद्वानों और पंडितों से माफी मांगता हूं।”
Read More- Electronic gadgets rain protection: मानसून के दौरान गैजेट्स को भीगने से कैसे बचाएं? जानें 8 टिप्स
Pradeep Mishra: 9 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा था
9 जून को पंडित प्रदीप मिश्रा ने ओंकारेश्वर में विवादित बयान दिया था. कथा के पहले दिन उन्होंने कहा, ”भगवान श्रीकृष्ण की 108 कथाओं और 1600 रानियों में राधा-रानी का नाम नहीं है. राधा के पति का नाम ऐसा नहीं था.