भांजे पर लगे गंभीर आरोप, पत्रकारों में आक्रोश
Pradeep Mishra nephew journalist incident: सीहोर जिला कोर्ट परिसर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला पर वरिष्ठ पत्रकार से बदसलूकी करने का आरोप लगा है। घटना के दौरान आरोपी ने पत्रकार का मोबाइल फोन छीना और उसमें मौजूद फोटो-वीडियो डिलीट कर दिए। इस मामले से जिले के पत्रकार संगठनों में नाराजगी फैल गई है।
कवरेज के दौरान हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पत्रकार विनय भटेले सीहोर पुलिस द्वारा जब्त किए गए डीजे से जुड़ी खबर को कवर करने कोर्ट परिसर पहुंचे थे। उसी दौरान समीर शुक्ला ने कथित तौर पर उनसे अभद्र व्यवहार किया, मोबाइल छीना और उसमें मौजूद मीडिया फाइल डिलीट कर दीं। घटना के बाद पत्रकारों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला बताया।
पत्रकार संगठनों ने दी चेतावनी
घटना के बाद जिले के सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर विरोध में खड़े हो गए। उन्होंने आरोपी से सार्वजनिक माफी की मांग करते हुए दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी दी गई है कि समय सीमा खत्म होने पर पुलिस थाने में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
आगे की कार्रवाई पर सबकी नजर
Pradeep Mishra nephew journalist incident:यह मामला न केवल स्थानीय मीडिया जगत में चर्चा का विषय बन गया है, बल्कि आम लोगों का भी ध्यान खींच रहा है। पत्रकारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर चोट हैं। अब देखना होगा कि आरोपी माफी मांगता है या फिर मामला कानूनी कार्रवाई तक पहुंचता है।
read more: राजधानी भोपाल में थूक जिहाद वीडियो पर बवाल,हिंदू संगठनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
