कांवड़ यात्रा में अव्यवस्था और मौतों पर जताई चिंता
Pradeep Mishra Kanwar Yatra controversy: सीहोर में विट्ठलेश सेवा समिति और पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा आयोजित कांवड़ यात्रा में हुई अव्यवस्थाओं को लेकर मानव अधिकार आयोग को ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन सर्व ब्राह्मण समाज के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा सौंपा गया, जिसमें पिछले 5 वर्षों में कुबेरेश्वरधाम में हुई भगदड़ और मौतों की न्यायिक जांच की मांग की गई है। ज्ञापन में आयोजन समिति पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
मृतकों के परिजनों को मुआवजा और समिति पर जिम्मेदारी तय करने की मांग
पंकज शर्मा ने ज्ञापन में मृतकों और घायलों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने, भविष्य में पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित करने और आयोजन में लापरवाही ना हो इसके लिए शपथपत्र लेने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में फिर ऐसी कोई घटना होती है तो समिति का पंजीयन रद्द कर उसकी संपत्तियां जब्त की जानी चाहिए, क्योंकि यह संस्था निजी लाभ के लिए धार्मिक आयोजनों का उपयोग कर रही है।

read more: 99 एकड़ सरकारी जमीन पर मछली परिवार का कब्जा? प्रशासन की सख्ती, कोठी ध्वस्त, 20 लोगों को नोटिस
डीजे और ट्रैफिक अव्यवस्था को लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि आयोजन के दौरान नियमों की अवहेलना करते हुए एक दर्जन से ज्यादा डीजे बजाए गए, जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हुई और ट्रैफिक जाम के चलते जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशेष रूप से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के फंसने की स्थिति में संभावित दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी समिति पर डाली गई है। ज्ञापन में समिति पर कानून के उल्लंघन के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर पद से हटाने की मांग
Pradeep Mishra Kanwar Yatra controversy: आयोजन स्थल पर पर्याप्त शौचालय, सफाई और कचरा निपटान की व्यवस्था न होने पर भी सवाल उठाए गए हैं। बारिश में बहकर गंदगी का आसपास के इलाकों में बीमारी फैलाने का खतरा बताया गया है। पंकज शर्मा ने कहा कि यह सब स्वच्छ भारत मिशन के विपरीत है और हैरानी की बात है कि ऐसे व्यक्ति को सीहोर नगर पालिका ने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बना रखा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि प्रदीप मिश्रा को इस पद से हटाया जाए और किसी योग्य व्यक्ति को यह जिम्मेदारी सौंपी जाए।
read more: उज्जैन में धर्मशाला निर्माण को मिलेगी पूरी राशि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान
