Prabhas The Raja Saab: साउथ के मशहूर एक्टर प्रभास की मोस्टअवेटेड अपकमिंग फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म मिस्ट्री, हॉरर और कॉमेडी से भरी होगी क्योकि इसका ट्रेलर काफी इंट्रेस्टिंग है। साथ ही फिल्म रिलीज के पहले ‘The Raja Saab’के डायरेक्टर मारुति ने फैंस के लिए एक खास अनाउंसमेंट कर दी है।
दरअसल, हाल ही में एक प्री- रिलीज इवेंट रखा गया था, जिसमें डायरेक्टर ने ऐसी बात कह दी की अब शायद फिल्म खराब होने के 10% भी चांस नहीं होगा।
Also Read-Tara Sutaria viral video: ‘चालाकी से एडिटिंग की गई…तारा ने किया पोस्ट
Prabhas The Raja Saab: आखिर डायरेक्टर ने क्या अनाउंसमेंट की
‘The Raja Saab’फिल्म के डायरेक्टर मारुति ने इवेंट में कहा कि – ‘अगर आप में से 1% भी फिल्म से निराश होते हैं, चाहे वो रिबेल स्टार के फैंस हों या परिवार, तो आप मेरे घर आकर मुझसे सवाल कर सकते हैं, विला नंबर 17, कोल्ला लक्जुरिया, कोंडापुर!’
Also Read-Thalapathy Vijay Acting Retirement: साउथ के इस सुपरस्टार ने एक्टिंग से सन्यास लेने का किया ऐलान!

Prabhas The Raja Saab: पहले एक्स पेज पर डायरेक्टर ने बताई थी खास बात
उन्होंने अपने एक्स पर एक वीडियो मैसेज शेयर किया और उसमें प्रभास के बारे में कहा कि – ‘तेलुगु दर्शकों ने प्रभास का एंटरटेनिंग वर्जन देखा है। लेकिन पैन इंडिया ने कभी नहीं। थिएटर से बाहर आने के बाद, आपको इस फिल्म के प्रभास कई सालों तक याद रहेंगे। गेट-अप और सब कुछ, यह एक शानदार एपिसोड है और ऐसा इंडियन स्क्रीन पर पहले कभी नहीं देखा गया’।
इवेंट में लीड एक्टर की हुई जमकर तारीफ
‘The Raja Saab’फिल्म का प्री – रिलीज इवेंट रखा गया था जहां मालविका मोहनन ने प्रभास की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि- ‘आप उन सबसे प्यारे लोगों में से एक हैं जिनके साथ मैंने कभी काम किया है। धन्यवाद – सच में, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद’।
मालविका ने डायरेक्टर का किया शुक्रियादा
उन्होंने कहा कि- ‘मारुति सर, मुझे भैरवी का रोल देने के लिए धन्यवाद। ज्यादातर डायरेक्टर अपनी एक्ट्रेस को सिर्फ गाने और रोमांस देते हैं, लेकिन आपने मुझे गाने, रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन सब कुछ दिया – एक ऐसी फिल्म में जिसमें एक्शन किंग हैं। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद’।
Also Read-Nora Fatehi Accident: नोरा फतेही का हुआ एक्सीडेंट! नशे में धुंत्त शक्स ने मारी टक्कर…
कैसी है फिल्म की कहानी?
साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर मारुती अब हॉरर कॉमेडी जॉनर में धमाका करने जा रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म द राजा साहब का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल निभा रहे हैं, जिन पर मेकर्स ने बड़ा दांव खेला है।


प्रभास बने पुश्तैनी हवेली के वारिस…
ट्रेलर में प्रभास एक पुश्तैनी हवेली के उत्तराधिकारी के रूप में नजर आते हैं। यह हवेली सालों से बंद और खंडहर में तब्दील हो चुकी है। यहां पहुंचकर उन्हें पता चलता है कि यह एक रहस्यमयी और भूतिया हवेली है, जिसकी दीवारों में कई गहरे राज छुपे हैं। इसमें दादा जी की आत्मा भटकती दिखाई देती है, तो एक तरफ दादी मां दुर्गा से पोते की रक्षा की प्रर्थना करती हैं। इसमें कोई प्रभास को कंट्रोल करते भी दिखाई देगा। ट्रेलर मिस्ट्री से भरा है।


रोमांस और हॉरर का डबल डोज…
करीब 3 मिनट 34 सेकंड के ट्रेलर में दर्शकों को रोमांस और हॉरर का डबल मजा देखने को मिलता है। प्रभास अपनी तीनों हीरोइनों के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखते हैं, वहीं हवेली का डर और कॉमेडी टाइमिंग दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाला है।


संजय दत्त का खतरनाक अवतार…
ट्रेलर की शुरुआत में बोमन ईरानी प्रभास को हिप्नोटिज्म से कंट्रोल करते नजर आते हैं। इसके बाद कॉमेडी, रोमांस और डर का कॉम्बिनेशन दिखाया गया है।


लेकिन सबसे बड़ा सरप्राइज है संजय दत्त की एंट्री, जो विलेन के तौर पर बेहद डरावने और खतरनाक अंदाज में दिखाई देते हैं।

प्रभास का डबल रोल…
ट्रेलर के अंत में खुलासा होता है कि प्रभास फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं। वहीं, संजय दत्त नेगेटिव किरदार में दर्शकों के होश उड़ाने को तैयार हैं।

दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में प्रभास और संजय दत्त के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, ब्रह्मानंद, बोमन ईरानी और योगी बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस दिन थिएटर में होगी रिलीज
द राजा साहब 9 जनवरी 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रभास की पिछली फिल्म कल्कि 2898 एडी के बाद यह उनकी अगली बड़ी फिल्म रिलीज होगी।
