Contents
ईरान में गैस रिसाव के बाद हुआ विस्फोट
लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्लाह संगठन और इजरायल के बीच छिड़े भीषण युद्ध के बीच ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है। पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में मीथेन गैस रिसाव के कारण जोरदार विस्फोट हुआ। अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। खदान में अभी भी 24 लोगों के फंसे होने की खबर है।
खदान में 70 लोग काम करते थे
सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार यह दुर्घटना ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 540 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में तबास में हुई। शनिवार देर रात हुए भीषण विस्फोट के बाद आपातकालीन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया। विस्फोट के समय वहां करीब 70 लोग काम कर रहे थे। सरकारी टीवी के अनुसार खदान में 24 लोग फंसे हुए हैं।
राष्ट्रपति ने दिए सहायता के आदेश
प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जवाद केनात ने सरकारी टीवी को बताया कि 30 लोग मारे गए हैं और 17 घायल हुए हैं। ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पगेश्कियान को फंसे हुए लोगों को बचाने और उनके परिवारों की मदद करने का आदेश दिया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि घटना की जांच चल रही है।