भिलाई इस्पात संयंत्र में एक बार फिर हादसा हुआ है. शुक्रवार और शनिवार दरमियानी रात प्लांट में आगजनी की घटना हुई. जिसके बाद हड़कंप मच गया. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट के डस्ट कैचर यूनिट में आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे कई किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रही थीं.
ऐसे हुआ हादसा
भिलाई स्टील प्लांट (BSP) में कल रात करीब 11:40 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया. ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया ब्लास्ट फर्नेस) के डस्ट कैचर यूनिट में अचानक जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद वहां भीषण आग भड़क उठी.प्लांट में आग लगने से भारी नुकसान का अनुमान: आगजनी में काफी नुकसान होने की आशंका है. भारी मात्रा में केबल जल गए हैं. प्लांट के आसपास विद्युत व्यवस्था ठप रही. बताया गया कि डस्ट क्रिएचर का वॉल्व खुलने से आगजनी की घटना हुई.
भिलाई स्टील प्लांट में हादसे
7 जुलाई 2025- कोक ओवन यूनिट की 5 और 6 नंबर की बैटरी स्ट्रक्चर पर गिरी, कई हताहत नहीं
15 अप्रैल 2025- ब्लास्ट फर्नेश के पास काम कर रहा ठेका मजदूर झुलसा
24 मार्च 2025- कोक ओवन प्लांट में आग, कोई हताहत नहीं
6 जनवरी 2025- ब्लास्ट फर्नेस में काम के दौरान आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, कोई नुकसान नहीं
13 नवंबर 2024- ब्लास्ट फर्नेस में गैस रिसाव, तीन मजदूर घायल
10 अक्टूबर 2024- दो क्रेनों के बीच टक्कर से स्टॉपर टूटा, कर्मचारी की मौत
Read More:- हॉलमार्किंगः 1 सितंबर से सिल्वर ज्वेलरी की हॉलमार्किंग लागू होगी
Watch Now :-किश्तवाड़ आपदा – 200 लोग लापता….
