Potato Juice Benefits for Skin: आलू एक सादाबहार सब्जी है, जो हर सीजन में खाई जा सकती है, ये एक ऐसी सब्जी है, जिसे बहुत कम लोग पसंद करते है। आलू से तो कई लजीज चीजे बनाई जाती हैं, जैसे आलू के पराठे, समोसे, पकोड़े आदि, जिसे लोग चाव से खाते है, लेकिन क्या आप जानते है, इसका प्रयोग सिर्फ खाने में नहीं बल्कि चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का भी काम करता है।
Read More: Office Wear Kurti Ideas: ऑफिस में कैसी कुर्ती पहने, अगर हैं कंफ्यूज? तो ये खबर आपके लिए…
आलू हमारी त्वाचा संबंधी कई दिक्कतों को दूर करने में मददगार होती है। यह बात हर कोई नहीं जानता इसलिए आज हम आपको आलू का इस्तेमाल कर त्वाचा को चमकदार कैसे बना सकते हैं, इस बारें में बताएंगे।
आलू और बेसन त्वचा को निखारने में मददगार…
हमारे घरों में बचपन से ही बेसन का उपयोग उपटन के रुप में किया जाता है, अगर आफ बेसन में आलू का रस मिला ले तो वो चेहरे को निखारने का काम करता है। यह पेस्ट अच्छे स्क्रब की तरह भी काम करता है। इसको इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ करें और फिर ही इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। आधे घंटे के बाद चेहरा धो लें और फिर असर देखें।

आलू और शहद का मिश्रण…
सबसे पहले आलू को किस ले फिर उसका रस निकाल लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं फिर दोनों चीजों को मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर ब्रश की सहायता से लगाएं। फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को सादा पानी से धो लें और फिर एक हफ्ते में इसका असर देखें। ये पैक त्वचा को नमी भी देता है और त्वाचा का ग्लो भी बढ़ाता है
त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने में आलू और नींबू मददगार
सबसे पहले एक कटोरी में आलू का रस निकाल लें और फिर उसमें आधा नींबू निचोड़ लें। फिर दोनों को अच्छे से मिक्स करे और अब इसे रुई की मदद से चेहरे पर अप्लाई करें। फिर 15 मिनट बाद धुल लें।

नोट – यदि इसके इस्तेमाल के समय चेहरे पर हल्की भी खुजली हो रही है तो तत्काल इसे साफ करें, क्योंरि नींबू हर किसी को सूट नहीं करता है।
दही और आलू का उपयोग…
ये दोनों ही चीजें चेहरे की नमी बनाएं रखती हैं और चेहरे को एक दम साफ कर देती हैं। इसके इस्तेमाल के लिए सबसे पहले 2 चम्मच आलू का रस और 1 चम्मच दही ले फिर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। और 15–20 मिनट बाद धो लें। आपको अपनी चेहरे में बदलाव नजर आएगा।

आलू का रस ही कर देगा काफी मदद…
यदि आपके पास बाकी चीजे न हो और ज्यादा समय नहीं होता है, तो आलू के रस बस को ही सीधा अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आलू को घिसकर उसका रस निकालें और कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसे 30 मिनट ऐसे ही लगा रहने दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इसका इस्तेमाल आप हर रोज कर सकते हैं।
NOTE- The information given has been taken from different websites, please take expert advice before adopting the information given.
