Posters Put Up In Indore Ask Religion Before Doing Business : पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गुस्सा
Posters Put Up In Indore Ask Religion Before Doing Business : आतंकी हमले का गुस्सा इंदौर में अभी तक कम नहीं हुआ है। यहां अब धर्म पूछकर व्यापार करने के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद लिखा है, ये पोस्टर सेंट्रल जेल के सामने लगाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का गुस्सा
पोस्टर में लिखा है कि अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है तो धर्म पूछकर ही व्यापार करना पड़ेगा। अपने बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए… अब तो नाम पूछना ही पड़ेगा। आदत डालिए नाम पूछने की…। पोस्टर में जम्मू-कश्मीर का नक्शा भी है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शव और उसके पास बैठीं उनकी पत्नी हिमांशी दिखाई दे रही हैं
पाकिस्तानी नागरिकों को नो एंट्री
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर इंदौर के कई इलाकों में इससे पहले भी विरोध-प्रदर्शन और पोस्टरबाजी देखी जा चुकी है। बीते हफ्ते शहर के छप्पन दुकान इलाके में एक पोस्टर लगाया गया था, जिसमें लिखा था सुअरों और पाकिस्तानी नागरिकों को नो एंट्री । इस पोस्टर में एक सुअर को पाकिस्तानी सेना के जनरल के रूप में दिखाया गया था।
दो दिन पहले हुआ था विवाद
इंदौर में दो दिन पहले ही इसी आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाते वक्त भीड़ में किसी शख्स द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाने को लेकर भी विवाद हो गया था, जिसके बाद इंदौर के विधायक ने देर रात ही सदर बाजार थाने में शिकायत करते हुए नारे लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद नारे लगवाने वाले पार्षद अनवर कादरी को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। इसके अलावा इंदौर के पेंटर संगठन द्वारा भी शहर की सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।
Read more :- Love Jihad awareness school Bhopal: भोपाल में लव जिहाद से बचने के लिए शुरू की गई पाठशाला
Click this:- Download Our News App For Latest Update and “Follow” whatsapp channel
Watch Now:- Nation Mirror Exclusive: ग्राउंड जीरो पर पहुंचा Nation Mirror
