Porsche Car Accident: 19 मई की रात पुणे में एक 17 साल के नाबालिक ने अपनी पोर्शे कार से 2 IT इंजिनियर्स को टक्कर मारी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अस केस में पहले जुवेनाइल कोर्ट ने नाबालिक को जमानत दे दी थी, लेकिन उसके बाद जमानत रद्द कर 5 जून तक बाल सुधार गृह में भेज दिया।
Contents
नाबालिक का वीडियो वायरल
Porsche Car Accident: एक्सीडेंट के 4 दिन बाद सोशल मीडिया पर 2 वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में नाबालिक गालियां दे रहा है। नहीं दूसरे वीडियो में पुणे हादसे पर रैप करता दिख रहा है। वह वीडियो में एक दिन में मुझे मिल गई बेल, फिर से सड़क पर दिखाऊंगा खेल, जैसे शब्दों से बना हुआ रैप सॉन्ग को गा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में वायरल हो गया, और दावा किया जाने लगा कि यह वहीं लड़का है, जिसने एक्सीडेंट किया था।
जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, यूजर्स आरोपी पर काफी भड़क गए।
Read More: Porsche Pune Accident: पुणे हादसे पर बोले राहुल- ट्रक-बस ड्राइवर से निबंध नहीं लिखवाते?
नाबालिक की मां ने दी सफाई
पोर्शे कार सड़क हादसे में अब नाबालिग आरोपी की मां ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “मैं शिवानी अग्रवाल हूं. मैं मीडिया से विनती करना चाहती हूं, कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है वो मेरे बेटे का नहीं है। ये सभी फेक विडियोज हैं। मेरा बेटा डिटेंशन सेंटर में है। मैं पुलिस कमिश्नर से अनुरोध करती हूं कि प्लीज उसे बचाएं।”
Porsche Car Accident: फेक था वीडियो
वीडियो वायरल होने के बाद पुणे पुलिस ने बताया की ये एक फर्जी अकाउंट था,इस वीडियो से नाबालिग आरोपी का कोई लेना-देना नहीं है। बाद में पता चला कि यह रैप वीडियो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का था।
नाबालिक के परिजनों से पूछताछ
Porsche Car Accident: एक्सीडेंट के बाद नाबालिक के दादा, उसके दोस्त और ड्राइवर से कार एक्सीडेंट के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस नाबालिक के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जब नाबालिग के दादा को पुलिस आयुक्तालय में अपने बेटे का सामना करने के लिए ले जाया जा रहा था तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछने की कोशिश की, जिसके बाद उनके साथ आए एक आदमी ने उनके साथ धक्का-मुक्की की।