वरुण धवन जल्द ही अपने पिता डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ पूजा हेगड़े बतौर सेकेंड लीड एक्ट्रेस कास्ट की गई हैं। पहले इस रोल के लिए श्रीलीला का नाम सामने आ रहा था, लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार पूजा हेगड़े ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है।
पूजा ने ईटाइम्स से बातचीत में अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उनके पास जल्द कई नई अनाउंसमेंट्स होंगी। उन्होंने कहा, “इस साल मैंने एक कदम पीछे हटकर अपनी फिल्मोग्राफी पर ध्यान दिया और आगे क्या करना है इसका निर्णय लिया। मेरा फिल्मी सफर खुद से तय किया है, बिना किसी गॉडफादर के, लेकिन ऐसा लगता है कि यूनिवर्स की अपनी प्लानिंग थी।”
पूजा के इस बयान से उनके फैंस के बीच फिल्म को लेकर और भी उत्सुकता बढ़ गई है। वरुण धवन के साथ उनकी यह पहली फिल्म है, जिसमें वे अलग अंदाज में नजर आएंगी।