
चार साल पुराने मामले में सुनाई सजा,जाने ,क्या था मामला?

Political News: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है.जहां लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. श्योपुर जिले में 4 साल पुराने एक हत्या के मामले में जिला कोर्ट ने आरोपी रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह मीणा और उसकी पत्नी सहित 3 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. बता दें कि एक सप्ताह पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए 6 बार के विधायक रामनिवास रावत के बेटे अनिरुद्ध रावत की जगह ही धर्म सिंह मीणा को युवक कांग्रेस का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.
Read More- Trending CG News 2024:नक्सलियों के लिए नई सरेंडर पॉलिसी:सुझाव के लिए गूगल फॉर्म जारी
Political News: क्या था मामला?
विवाद की शुरुआत चार साल पहले एक महिला को गलत मैसेज भेजने को लेकर हुई थी, धर्मसिंह मीणा पर रमण मीणा ने उसकी पत्नी को गलत मैसेज भेजने का आरोप लगाया था। इसी को लेकर रमण मीणा अपने चाचा के लड़के के साथ धर्म सिंह के घर समझाइश देने पहुंचा था।उसने कहां कि तू मेरी पत्नी को फोन पर मैसेज मत भेजा कर. उसी दौरान दोनों तरफ से बहस बाजी शुरु हो गई और मामला इतना बढ़ गया.कि धर्मसिंह मीणा ने रमण मीणा के भाई पर तलवार से हमला कर दिया.हमले में घायल रमण मीणा के चचेरे भाई राधारमन मीणा को श्योपुर से कोटा रैफर कर दिया और कोटा से जयपुर भेज दिया. जयपुर में इलाज के दौरान रमन की मौत हो गई.
Read More- T-20 WC 2024 के लिए कप्तान रोहित की चिंता खत्म, इस खिलाड़ी ने कर ली फॉर्म में वापसी!
Political News: मौत से पहले दिया बयान
Political News: घायल फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया था कि मैं और मेरे चाचा का लडक़ा रमन मीणा उनकी पत्नी अनीता के साथ धर्मसिंह मीणा के घर गए थे। रमन मीणा ने धर्मसिंह से कहा था की वह उसकी पत्नी को गलत मैसेज नहीं भेजा करे। इसी बात को लेकर धर्मसिंह मीणा उसकी पत्नी सपना और एक अन्य व्यक्ति गाली गलौच करने लगे। मामला इतना बढ़ गया था कि धर्म सिंह ने रमन पर तलवार से हमला कर दिया।

Political News: पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 323, 294, 506, 34, 302 और आयुध अधिनियम की धारा 25 (2) में प्रकरण दर्ज किया था। मामले में जिला एवं सत्र न्यायालय ने सुनवाई के दौरान धर्मसिंह मीणा, सपना मीणा और दशरथ रावत को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा और 23 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।