
मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को ऑनलाइन भेजे कटोरे
Congress vs BJP controversy: खबर राजधानी भोपाल से है जहां मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस को मुद्दा दे दिया है। बतादें की प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले बयान के विरोध में कांग्रेस ने अब बीजेपी नेताओं को ऑनलाइन कटोरे भेजे है।
प्रदेश भर में कांग्रेस कर रही है मंत्री के बयान का विरोध
कांग्रेस नेताओं के मुताबिक भोपाल में भीख मांगना अपराध है, इसलिए उन्हें खुद जाकर भीख के कटोरे नहीं दे सकते। बतादें की कांग्रेस पार्टी ने प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कर रही है। कांग्रेस ने प्रहलाद पटेल के इस्तीफे मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी शुरू कर दिया।
Read More:- Holi in Vrindavan 2025: कैसे मनाई जाती है, जानिए पूरी प्रक्रिया और परंपराएं?
कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने ऑनलाइन भेजे बीजेपी को कटोरे

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने कहा की ऑनलाइन कटोरा भेजनें के स्क्रीन शार्ट भी दिए गए है और उसका पैसा भी हमने ही दिए है तकि बीजेपी कटोरा ले सके। मिथुन अहिरवार ने आरोप लगाया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन भाजपा के मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख मांगने वाले विवादित बयान की वजह से रुका हुआ।
बीजेपी का कांग्रेस को जवाब

इस मामले को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है कि बातदे की बीजेपी प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस दिवालियापन से गुजर रही है।कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है। मंत्री ने अपने सफाई में कह चुके हैं कि समाज को जागरूक करने के लिए यह बात कही है। कांग्रेस जबरजस्ती मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को पेश कर रही है,वो ये दर्शाता है कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
जीतू पटवारी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Congress vs BJP controversy: तो वहीं इसके साथ साथ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा है जिसमें महाकाल लोक, परिवहन घोटाले के बाद अब धान उपार्जन के धोखाधड़ी मामले को लेकर पत्र लिखा है,जीतू पटवारी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर CBI जांच की मांग की है।