
रायसेन जिले के बेगमगंज में आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए बेगमगंज पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग लगाई गई जिसमें दर्जनों नाबालिक बच्चों को पुलिस ने बहन रुकवा कर उनको समझाई दी एवं उन के पेरेंट्स को भी समझाइश दी गई की नाबालिक बच्चों से बहन ना चलने दे वही वही si संतोष गीर ने नाबालिक बच्चों को हो रहे आए दिन हादसों के बारे में बताया और यातायात के नियम भी बताएं वहीं si संतोष गीर द्वारा मीडिया के माध्यम से भी सभी को बताया गया की नाबालिक बच्चों को वहां का उपयोग न करने दें एवं खुद भी हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें जिससे कि कोई हादसा ना हो
