पुलिस नक्सली मुठभेड़: छ्त्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें जवानों ने 5 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद कर लिए गए हैं। इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मृत नक्सलियों में कुछ छत्तीसगढ़ के नक्सली भी बताए जा रहे हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।इससे पहले, दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें डिविजनल कमेटी मेंबर वेल्ला मोडियम भी शामिल थे। मारे गए नक्सलियों से LMG, इंसास और SLR जैसे आधुनिक हथियार बरामद हुए थे।
एनकाउंटर में DRG के 3 जवान शहीद और 2 जवान घायल हो गए थे। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया था कि, शहीद जवानों में हेड कॉन्स्टेबल मोनू वडारी, हेड कॉन्स्टेबल रमेश सोड़ी और कॉन्स्टेबल दुकारू गोंडे शामिल हैं। बीजापुर पुलिस लाइन में तीनों शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई थी।
पुलिस नक्सली मुठभेड़: बरामद हुए शव और हथियार
मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। साथ ही कई हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए। सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है, ताकि कोई नक्सली बच न सके। यह कार्रवाई खुफिया सूचना के आधार पर शुरू की गई थी।
पुलिस नक्सली मुठभेड़: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जारी अभियान
कंधमाल छत्तीसगढ़ की सीमा से सटा क्षेत्र है, जहां नक्सली अक्सर घुसपैठ करते हैं। इस सफल ऑपरेशन से नक्सल गतिविधियों को झटका लगा है। सुरक्षा बल लगातार ऐसे अभियानों से क्षेत्र को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और आगे की जांच चल रही है।
हिड़मा को खत्म करने तय थी डेडलाइन
गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षाबलों को हिड़मा को खत्म करने के लिए 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी थी। इसके बाद आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित मारेडमिल्ली के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इसी ऑपरेशन में हिड़मा डेडलाइन से 12 दिन पहले ही मारा गया।
