8 बड़े शहर, 3 ज्योतिर्लिंग और 3 नेशनल पार्क अब एक क्लिक पर-सप्ताह में 5 दिन मिलेगी नियमित हेलीकॉप्टर सेवा
pmshri helicopter seva launch: मध्य प्रदेश सरकार की पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा आज से शुरू होने जा रही है। अब राज्य में घूमने जा रहे पर्यटक हेलीकॉप्टर से न केवल तीर्थ स्थलों बल्कि अन्य पर्यटन स्थलों तक कम समय में पहुंच जाएंगे। राज्य में टूरिस्ट के लिए पर्यटन कनेक्टिविटी की यह बेहतरीन शुरुआत की जा रही है। ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। जहां पर अब आपको महाकाल, ओंकारेश्वर जैसे तीर्थ स्थलों से लेकर पचमढ़ी, मढ़ई जैसे पर्यटन स्थल, राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों तक जाने के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस का लाभ मिलेगा।
कब से शुरू हो रही पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा
पीएम श्री हेली पर्यटन सेवा की शुरुआत 20 नवंबर 2025 से नियमित रूप से हो जाएगी। मध्य प्रदेश में कई प्रमुख तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल हैं। जहां तक पहुंचाने के लिए अभी यात्रियों को या तो कई घंटे की सड़क यात्रा करनी पड़ती हैं या फिर ट्रेन से जाने की सुविधा मिलती है। लेकिन अब हवाई पर्यटन सेवा से कम समय में यात्री ज्यादा से ज्यादा घूम पाएंगे।
तीन सेक्टर में मिलेगा उड़ान सेवा
सेक्टर 1
एक इंदौर से उज्जैन ओंकारेश्वर हेली सेवा किराया
5,000 से 6,500 रुपए उड़ान दिन सोम, मंगल, शुक्र, शनि, रविवार उड़ान बंद: बुधवार और गुरुवार इस सेक्टर में इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर के साथ मांडू, महेश्वर, गाधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुमतिया, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ और नलखेड़ा जैसे प्रमुख पर्यटन शहर शामिल हैं।
सेक्टर 2
भोपाल से पचमढ़ी-मढ़ई हेली सेवा
भोपाल से पचमढ़ी 1.10 घंटे पचमढ़ी से मढ़ई 20 मिनट किराया: 3,000-5,000 रुपए इस सेक्टर में भोपाल, पचमढी, मढ़ई, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो, ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल और टीकमगढ़ जैसे प्रमुख शहर शामिल किए गए हैं।
सेक्टर 3
जबलपुर से कान्हा बांधवगढ़-मैहर- चित्रकूट-अमरकंटक
इतना होगा किराया
सबसे कम किराया मैहर से चित्रकूट सबसे अधिक किराया: जबलपुर से कान्हा 6,250 रुपए। यह सेक्टर वाइल्ड लाइफ और धार्मिक यात्रियों के लिए खास रहेगा। इस सेक्टर में जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा चित्रकूट, सरसी, परसुली, मैहर, सतना, पत्रा, खजुराहों, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेच, डिंडौरी शामिल हैं
Read More:- MP Weather: MP में कड़ाके की ठंड प्रदेश के 21 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट
