
Swamitva Yojana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड बांटे। इनमें मध्यप्रदेश के 1052 गांवों के 15.63 लाख लोग शामिल हैं। राज्यस्तरीय कार्यक्रम सिवनी के पॉलिटेक्निक मैदान में हो रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मौजूद हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली से वर्चुअली जुड़े हैं।
Swamitva Yojana: 15 लाख हितग्राहियों को मिला संपत्ति कार्ड
मध्य प्रदेश में निजी संपत्ति धारकों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. शनिवार, 18 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों तोहफा दिया. ये तोहफा पीएम मोदी स्वामित्व योजना के तहत मिलेा, जिसमें हितग्राहियों को संपत्ति कार्ड वितरित किए गए योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ पीएम मोदी वर्चुअल संवाद भी किया.
Swamitva Yojana: पीएम ने की सीहोर के विनोद मेवाड़ा से बात
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने सीहोर जिले के लाभार्थी मनोहर मेवाड़ा से बात की। मनोहर ने बताया कि उन्हें स्वामित्व योजना का पट्टा मिलने पर परिवार खुश है। पट्टा मिलने के बाद 10 लाख रुपए का लोन लिया है। इससे डेरी फार्म खोला है। इसमें 5 गाय और एक भैंस हैं। परिवार के लोग डेरी के काम के साथ किसानी भी करते हैं।
Swamitva Yojana: जाने क्या है स्वामित्व योजना
स्वामित्व योजना प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी भूमि पर (25 सितम्बर 2018 से पहले) निवासरत व्यक्तियों को अधिकार अभिलेख प्रदान करने की योजना है. यह योजना 07 जुलाई 2020 को शुरू हुई थी. अधिकार अभिलेखों का प्रयोग हितग्राहियों द्वारा बैंक से ऋण, संपत्ति को बंधक रखने के साथ संपत्ति को विक्रय करने में किया जा सकता है. प्रदेश में कुल आबादी क्षेत्रों में सर्वेक्षित निजी संपत्तियों की संख्या लगभग 45 लाख 60 हजार अनुमानित है, जिसमें से लगभग 39 लाख 63 हजार निजी संपत्तियों का काम पूरा हो गया है
