राजभवन का नाम बदला
इसके अलावा देशभर के राजभवन अब लोक भवन कहे जाएंगे। बता दे कि प्रधानमंत्री आवास का नाम पहले ही ‘लोक कल्याण मार्ग’ कर दिया गया था। केंद्रीय सचिवालय को भी ‘कर्तव्य भवन’ कहा जाएगा। सरकार का कहना है कि ये बदलाव नाम तक सीमित नहीं, बल्कि यह संदेश देने के लिए हैं कि सरकार जनता की सेवा के लिए है, न कि शक्ति प्रदर्शन के लिए।

PMO Renamed Seva Teerth: गृह मंत्रालय का आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल हुई एक चर्चा का हवाला देते हुए कहा कि राज भवन का नाम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए राज्यपालों और उप-राज्यपालों के ऑफिस को अब लोक भवन और लोक निवास के नाम से जाना जाएगा।
Read More: SIR को लेकर संसद में हंगामा, वेल में पहुंचे सांसद, प्रियंका बोली – संचार साथी जासूसी ऐप
जल्द शिफ्ट होगा PMO
PM का नया कार्यालय लगभग बनकर तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि PM कार्यालय जल्द ही नई कॉम्प्लेक्स में शिफ्ट होगा। इस बिल्डिंग का नाम ही बदल कर सेवा तीर्थ रखा गया है। नया कॉम्प्लेक्स पहले सेंट्रल विस्टा रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत ‘एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव’ के नाम से जाना जाता था।
