PM in Gwalior Baisakhi mela आनंदपुर धाम में बैसाखी मेले में होंगे शामिल
PM in Gwalior Baisakhi mela : ग्वालियर के आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से वार्षिक बैसाखी मेले का आयोजन शुरू हो रहा है। इस भव्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को शामिल होने के लिए आ रहे है.

सीएम ने तैयारियों का लिया जायजा
इस मेले की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा पहले ही स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।प्रधानमंत्री की ट्रांजिट विजिट के दौरान ग्वालियर का आसमान पूरी तरह से ‘नो फ्लाइंग जोन’ रहेगा। एयरफोर्स स्टेशन से तीन किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह की हवाई गतिविधि पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और एयरफोर्स के बीच लगातार बैठकें हो रही हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पीएम की ट्रांजिट विजिट को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस टीमों ने शहर के होटलों की चेकिंग, एंट्री रजिस्टरों की जांच और बाहर से आए मेहमानों की डिटेल्स खंगालनी शुरू कर दी हैं। वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।पुलिस के साथ एनएसजी और एसपीजी के जवान तैनात किए गए हैं. इंटेलिजेंस अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके हैं. जिला प्रशासन ने आनंदपुर धाम को नो फ्लाइंग जोन और रेड जोन घोषित कर दिया है. आनंदपुर धाम के 10 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ाने और संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Read More:- Ghibli AI Portrait Privacy Issues : घिबली एआई जेनरेटर पर सेल्फी अपलोड करने से पहले सोचें
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app https://play.google.com/store/apps/details?id=com.netlink.newsapplication&hl=en_IN
“Follow” whatsapp channel https://whatsapp.com/channel/0029Vb11xsB77qVPx8Rt411E
