बैतूल से भोपाल की ओर एयरलिफ्ट किया गया हेमराज लोखंडे
PM Shri Air Ambulance Service: खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से है जहां भैंसदेही तहसील के ग्राम घोगामा निवासी 45 वर्षीय हेमराज लोखंडे को पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत हेलीकॉप्टर द्वारा बैतूल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। हेमराज को गंभीर सिर की चोट लगने के बाद इस सेवा का लाभ मिला।

दुर्घटना में हुई गंभीर चोट और इलाज का निर्णय
बतादें कि हेमराज लोखंडे को एक दिन पहले ट्रक में माल चढ़ाते समय गिरने से सिर में गंभीर चोट आई थी। बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनकी स्थिति गंभीर होती देख, चिकित्सकों ने तत्काल उन्हें उच्च स्तरीय इलाज के लिए भोपाल रेफर करने का निर्णय लिया।
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का त्वरित उपयोग
मरीज को समय पर उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का उपयोग किया गया। इस सेवा के तहत हेमराज को हेलीकॉप्टर द्वारा शीघ्र भोपाल भेजा गया ताकि उनका उपचार बिना किसी देरी के किया जा सके।
हेलीपेड पर मौजूद अधिकारी और चिकित्सक

इस अवसर पर पुलिस ग्राउंड में स्थित हेलीपेड पर कई महत्वपूर्ण अधिकारी और चिकित्सक उपस्थित थे। इनमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, जिला अध्यक्ष श्री सुधाकर पवार, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश परिहार, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
read more: Monsoon: दिल्ली में मानसून पर सरकार का एक्शन प्लान तैयार
चिकित्सकों ने किया तत्काल कार्रवाई
जिला चिकित्सालय के सर्जिकल स्पेशलिस्ट डॉ. नितेश चौकीकर ने बताया कि हेमराज के सिर में फ्रंटल बोन फ्रैक्चर और अंदरूनी ब्लीडिंग हुई थी। उनके प्राथमिक उपचार के बाद, मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल एयरलिफ्ट किया गया।
परिजनों का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आभार
PM Shri Air Ambulance Service: हेमराज की पत्नी और पुत्र ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समय रहते पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के तहत हेमराज को जीवन रक्षक उपचार मुहैया कराया। यह दूसरी बार था जब हेमराज को एयरलिफ्ट किया गया।
read more: MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट में 15 साल का टूटा रिकॉर्ड
