
पीएम मोदी

बिलासपुर में होगी सभा, तैयारी में जुटे दिग्गज नेता
PM Narendra Modi Will Come To Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। बिलासपुर में वो सभा को संबोधित करेंगे। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेने केंद्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर पहुंचे।केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मैदान के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए चिन्हांकित स्थलों का जायजा लिया।
Read More:- Holi Skin Care Tips: जानिएं होली पर रंगों से स्किन की सुरक्षा कैसे करें?
मंत्रियों ने लिया जायजा

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों करोड़ की सौगात लेकर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। आसपास रहने वाले लोगों को भी किसी तरह की परेशानी न हो।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
सभी विभोगों को दिए निर्देश
PM Narendra Modi Will Come To Chhattisgarh: सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारी पूरी गंभीरता से निभानी है। मंत्रियों ने हेलीपेड, मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेडिंग, प्रदर्शनी स्थल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए।