PM Modi Speech Celebrity Reactions: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम पहली बार संबोधन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि पानी और खून कभी एक साथ नहीं हो सकते और ऐसी कई बाते पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहीं, जिसको लेकर बॉलीवुड के कई फेमस एक्टर्स जैसे आमिर खान, सुनील शेट्टी, एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट जैसे सितारो ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अपनी – अपनी प्रतिक्रियाएं दी।
सुनील शेट्टी ने भी पीएम मोदी के भाषण पर किया रिएक्ट…
एक्टर सुनील शेट्टी ने पीएम मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि – ‘पानी और खून- एक साथ नहीं बहेगा।’

आमिर खान का ने जताया आभार…
एक्टर आमिर खान के प्रोडक्शन ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए सैनिको को नमन किया। और अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि- “ऑपरेशन सिंदूर के हीरोज को सलाम। देश की सुरक्षा के लिए सेना के साहस और बलिदान को नमन। प्रधानमंत्री जी को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद। जय हिंद।”
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) May 12, 2025
‘पीएम मोदी की राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता..’ – कंगना
बीते दिन पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर भाषण दिया, जिस पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने पीएम मोदी की तारीफ की। और अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “प्रिय प्रधानमंत्री जी, आपने अद्वितीय साहस, बुद्धिमत्ता, राष्ट्र के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और करुणा के साथ हमारा नेतृत्व किया। हर मायने में एक महान नेता 🫡 #MODI”
Dear Prime Minister ji, you led us with unmatched courage, wisdom, and unwavering commitment and compassion for the nation . A great leader in every sense 🫡 #Modi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 12, 2025
विक्रांत मैसी ने भी किया रिेएक्ट…
एक्टर विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि – ‘Terror और Talk एक साथ नहीं हो सकती! Terror और Trade एक साथ नहीं हो सकते! पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते!’

अनुपमा सीरियल की फेम रुपाली ने भी की पीएम मोदी की तारीफ…
एक्ट्रेस ने पीएम मोदी के संबोधन पर कहा है ‘पाकिस्तान पूरी दुनिया से मदद की भीख मांग रहा था। भारतीय सशस्त बल आपने बहुत अच्छा काम किया है। पीएम मोदी जी हमें आप पर गर्व है।’
“Pakistan was begging for help from all over the world.” Well Done #IndianArmedForces
We are proud of you #Modi Ji#pmmodi #Modiji #PrimeMinister pic.twitter.com/LRkiMCsSdL
— Rupali Ganguly (@TheRupali) May 12, 2025
PM मोदी ने अपने भाषण में कहा कि…
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘जिन आतंकियों ने हमारी मां-बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया। हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा खूंखार आतंकवादी मारे गए हैं। पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती। पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते।’
#BreakingNews: पीएम ने संबोधन में कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। @narendramodi #Modiji नरेंद्र मोदी, India & Pakistan, Water and Blood pic.twitter.com/zxZZPRI0Yy
— Nation Mirror (@nationmirror) May 12, 2025
‘पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है। पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन तय करेंगे। हम पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात करेंगे।’
