PM Modi reaches Ayodhya: आज आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद पीएम मोदी और मोहन भागवत ने मंदिर के शिखर पर धवजारोहण किया।

एयरपोर्ट से सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचे.. जहा से उन्होंने डेढ़ किलोमीटर का रोड शो किया..
डेढ़ किलोमीटर चला रोड शो
इस दौरान स्कूल के बच्चों ने काफिले पर फूल बरसाए..और पीएम मोदी का स्वागत किया…
बता दें की आज दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में PM मोदी ध्वजा फहराएंगे..
केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगेगी
वहां उनके 1 बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगेगी… शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
ये धव्जा शहर में 4 किमी दूर से दिखाई देगी..
