PM Modi Raipur Visit 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम के कारण उनके छत्तीसगढ़ दौरे को दो दिन से घटाकर अब केवल एक दिन का कर दिया गया है।
पीएम मोदी के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साईं अस्पताल जाएंगे, जहां बच्चों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह ब्रह्मकुमारी संगठन के शांति शिखर भवन का उद्घाटन करेंगे। तीसरे कार्यक्रम में पीएम मोदी ट्राइबल म्यूजियम का अवलोकन करेंगे, जिसमें छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम की झलक प्रदर्शित की गई है।
प्रधानमंत्री नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके बाद वह राज्योत्सव स्थल पहुंचकर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
READ MORE :सरेंडर नक्सलियों को माओवादियों ने कहा गद्दार, रूपेश ने दी सफाई
राजधानी में तैयारियां तेज
राजधानी और नवा रायपुर को प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर के चौक-चौराहों को छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति और विकास योजनाओं की झलक के रूप में आकर्षक तरीके से सजाया गया है विभिन्न जिलों के कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्योत्सव स्थल, सत्य साईं हॉस्पिटल और ट्राइबल म्यूजियम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि हर व्यवस्था प्रदेश की संस्कृति और आत्मगौरव का प्रतिबिंब बने।
राज्योत्सव का भव्य आयोजन
छत्तीसगढ़ इस बार 25वा स्थापना दिवस मनाएगा जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के साथ बॉलीवुड कलाकार भी प्रस्तुति देंगे। पहले दिन बाबा हंसराज रघुवंशी, दूसरे दिन भूमि त्रिवेदी, तीसरे दिन आदित्य नारायण, चौथे दिन अंकित तिवारी और आखिरी दिन कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे।
राज्योत्सव में प्रदर्शनी दीर्घाओं, फूड जोन, शिल्पग्राम और विभागीय स्टॉलों के साथ छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और लोकसंस्कृति का शानदार प्रदर्शन होगा।
