pm modi oman visit fta signing : इथियोपिया दौरा पूरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब ओमान पहुंच चुके हैं । यह दौरा सिर्फ औपचारिक नहीं बल्कि भारत–ओमान रिश्तों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पारंपरिक और औपचारिक स्वागत किया गया , जिसके बाद उन्होंने ओमान के रक्षा मामलों के उप प्रधानमंत्री सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद से मुलाकात की।

pm modi oman visit fta signing: भारत-ओमान रिश्तों के 70 साल
प्रधानमंत्री मोदी का यह दो दिवसीय दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत और ओमान के राजनयिक संबंधों को 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी मौके को दोनों देश भविष्य की साझेदारी के लिए नए सिरे से मजबूत करने में लगा रहे हैं पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान ओमान में रह रहे भारतीय समुदाय से भी संवाद करेंगे, जिसे लेकर प्रवासी भारतीयों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
कल साइन होगा फ्री ट्रेड एग्रीमेंट
इस दौरे का सबसे बड़ा एजेंडा है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) प्रधानमंत्री मोदी कल ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे और इसी दौरान FTA पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे । यह समझौता नवंबर 2023 में शुरू हुई बातचीत का नतीजा है, जिसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

किन सेक्टर्स को मिलेगा सीधा फायदा?
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के मुताबिक, इस FTA से भारत के कई अहम सेक्टर्स को बड़ा फायदा होगा, जिनमें शामिल हैं.
- टेक्सटाइल
- फुटवियर
- ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट्स
- जेम्स एंड ज्वैलरी
- रिन्यूएबल एनर्जी
इसके अलावा ओमान के जरिए भारत को GCC देशों, पूर्वी यूरोप मध्य एशिया और अफ्रीका के बाजारों तक बेहतर पहुंच मिलने की उम्मीद है ।

