दिल्ली कैंटोनमेंट के कैरियप्पा परेड ग्राउंड में बुधवार को उस वक्त माहौल गंभीर हो गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत ही शोक संदेश से की। नेशनल कैडेट कोर (NCC) की पीएम रैली में पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर दुख जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए एक बड़ी क्षति है।
NCC पीएम रैली में शामिल हुए पीएम और रक्षा मंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को NCC पीएम रैली में शामिल होने पहुंचे। इस साल रैली की थीम रखी गई थी, “राष्ट्र प्रथम – कर्तव्यनिष्ठ युवा”।
पीएम ने NCC कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है, लेकिन उससे पहले उन्होंने दुखद हादसे में अजित पवार के निधन का जिक्र किया।
अजित पवार को श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कहा,
“हादसे में अजित और कुछ साथी हमारे बीच नहीं रहे। यह बहुत दुख की घड़ी है। हम सभी उनके परिवारों के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि अजित दादा ने महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के विकास में भी अहम योगदान दिया। गांवों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने लगातार काम किया, यही वजह है कि लोग उन्हें याद करेंगे।
गणतंत्र दिवस शिविर का समापन
दरअसल, NCC पीएम रैली महीनेभर चले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के समापन का प्रतीक है। इस शिविर में देशभर से कुल 2,406 NCC कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें 898 बालिका कैडेट्स शामिल रहीं।
इतना ही नहीं, भूटान, श्रीलंका, ब्राजील, नेपाल और मलेशिया समेत 20 से ज्यादा मित्र देशों से 200 से अधिक कैडेट्स और अधिकारी भी इस शिविर का हिस्सा बने।
पीएम के संबोधन की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में युवाओं की ताकत और NCC की भूमिका को विस्तार से रखा।
- इस बार भी बड़ी संख्या में लड़कियों ने हिस्सा लिया, इसके लिए उन्होंने खास तौर पर बधाई दी
- कुछ ही सालों में NCC कैडेट्स की संख्या 14 लाख से बढ़कर 20 लाख हो गई है
- बॉर्डर और कोस्टल इलाकों में NCC कैडेट्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है
पीएम ने कहा कि NCC युवाओं का ऐसा मंच है, जहां अपनी विरासत को गर्व के साथ जिया जा रहा है।
विरासत, इतिहास और राष्ट्रभाव
पीएम मोदी ने बताया कि इस साल वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर NCC ने देशभर में कार्यक्रम किए। वीर सागर यात्रा इसका उदाहरण है।
उन्होंने अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि NCC ने राष्ट्रनायकों को सम्मान देने की उस भावना को आगे बढ़ाया है।
लक्षद्वीप में द्वीप उत्सव, साइकिल रैलियों के जरिए बाजीराव पेशवा, लचित बोरफुकन और भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों को युवाओं से जोड़ने की बात भी पीएम ने कही।
युवाओं के लिए अवसरों का समय
पीएम मोदी ने दोहराया कि उन्होंने लालकिले से कहा था, “यही समय है, सही समय है।” उन्होंने कहा कि आज का दौर युवाओं के लिए अवसरों से भरा है। भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच हुए ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इससे लाखों-करोड़ों युवाओं के लिए नए मौके बनेंगे। इससे पहले भारत कई देशों के साथ ऐसे समझौते कर चुका है।
NCC पीएम रैली जहां युवाओं के जोश और राष्ट्रभक्ति का मंच बनी, वहीं अजित पवार को दी गई श्रद्धांजलि ने कार्यक्रम को भावनात्मक बना दिया। पीएम मोदी के शब्दों में, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका और दिवंगत नेताओं का योगदान, दोनों ही देश की आगे की राह तय करते हैं।
