![PM Modi](https://i0.wp.com/nationmirror.com/wp-content/uploads/2024/05/%E0%A4%A1%E0%A4%B0%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%A4-%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%97%E0%A5%8B-%E0%A4%AE%E0%A4%A4-jpg.webp?fit=1024%2C576&ssl=1)
PM Modi
PM Modi: शहजादे, डरो मत, भागो मत
“रिजल्ट क्लीयर है, मैंने तो पहले ही कहा था, इनकी सबसे बड़ी नेता चुनाव करने की हिम्मत नहीं करेगी। मैंने तो कहा था, कि शहजादे वायनाड में हारने वाले है, और हार के डर से वो दूसरी सीट खोजने लग जाएंगे। मैं भी उन्हें कहता हुं, अरे डरो मत भागो मत” ये शब्द हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के।
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है।इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिमी बंगाल के दुर्गापुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान PM मोदी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर हमला बोला।
PM मोदी ने कहा – मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं. अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है. ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!
PM मोदी ने सोनिया गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा- कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता (सोनिया गांधी) भी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेगी, वो डर के मारे भाग जाएगी, और वो राजस्थान भाग गई, और राज्य सभा में आई। पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस अब जिस स्थिति में है उससे ये तो साफ है कि उन्हें इस बार पहले से भी कम सीटें मिलेगी। आपको बता दें कि पहले रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद थी, लेकिन इस बार राहुल गांधी यहा से चुनावी मैदान में है।
PM मोदी ने किया ट्वीट
PM मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए X पर पोस्ट भी किया है।इस पोस्ट में पीएम ने लिखा मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं।अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत! मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!
मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं।
अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।
ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत!
मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत! भागो मत!
– पीएम श्री @narendramodi
पूरा… pic.twitter.com/KgQrAFlTsJ
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024
PM Modi ने TMC पर साधा निशाना
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने संदेशखाली में हुए महिलाओं के साथ अपराध मामले में TMC पर निशाना साधते हुए कहा- हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ. पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही. क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था.
INDI अलायंस जिहाद से सहमत
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कांग्रेस जिहाद के सपोर्ट में है, और इसी के नाम पर वोट मांगती हैं। वोट जिहाद की इस अपील पर कांग्रेस का शाही परिवार, TMC का परिवार और Left का परिवार चुप है. यानी INDI अलायंस के सारे चट्टे-बट्टे वोट जिहाद से सहमत हैं.