स्टार्टअप में महिलाएं आगे
प्रधानमंत्री ने वर्चुअली संबोधन में कहा कि युवाओं को नए अवसर मिलें, ये हमारा प्रयास है। स्टार्टअप में महिलाएं आगे हैं। कई स्टार्टअप को वो हेड कर रही है। महिला स्वरोजगार की दर में 15% की बढ़ोतरी हुई है।
Addressing the Rozgar Mela. It reflects our Government’s strong commitment to empowering the Yuva Shakti. https://t.co/ngfXRnXfcZ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2026
विदेशी निवेश का फायदा युवाओं को – PM
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की क्रिएटर इकॉनमी बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिससे युवाओं के लिए नए अवसर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है और इसी वजह से युवाओं के लिए रोजगार की नई-नई संभावनाएं बन रही हैं। पहले के मुकाबले अब ज्यादा विदेशी निवेश भारत में आ रहा है, और इसका सीधा फायदा युवाओं को मिल रहा है।

PM Modi Job Letters: 2022 में रोजगार मेले की शुरूआत
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को रोजगार मेले के पहले फेज की शुरूआत की। तब PM ने कहा था- हमारा लक्ष्य देश के यूथ को 2023 के आखिर तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना था। नवंबर 2023 तक कुल 11 रोजगार मेलों में 7 लाख से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर बांटे गए। 11 लाख का आंकड़ा 2025 में पूरा हुआ था। हालांकि, लोकसभा चुनाव से पहले 12 फरवरी 2024 को 12वां रोजगार मेला आयोजित हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा 1 लाख जॉब लेटर वितरीत किए।
