पीएम ने बजाया ढोल
सोमनाथ दौरे को लेकर दीपोत्सव जैसा माहौल है। प्रधानमंत्री का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सोमनाथवासियों सहित देश भर से आए भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। रात को हुए ड्रोन शो में सोमनाथ के साहस, स्वाभिमान और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया गया। पीएम ने मंदिर के बाहर ढोल (चेंदा) बजाया.
प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर में शिवलिंग पर पंचामृत चढ़ाया, जलाभिषेक किया। फिर आरती की। इस दौरान पीएम के माथे पर त्रिपुंड लगाया हुआ था।
PM के सोमनाथ दौरे की तस्वीरें



सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1000 साल
PM Modi Somnath Gujarat: सोमनाथ मंदिर पर हमले के 1000 साल पूरे होने को लेकर पीएम ने कहा – उस वक्त आंतकाई सोच रहे थे कि वे जीत गए हैं, लेकिन आज भी सोमनाथ मंदिर में फहरा रही ध्वजा बता रही है कि हिंदुस्तान की ताकत क्या है। लेकिन दुर्भाग्य से आज भी हमारे देश में वे ताकतें मौजूद हैं, जिन्होंने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का विरोध किया था।
PM ने नेहरू का नाम लिए बिना किया जिक्र
पीएम मोदी ने नेहरू का नाम लिए बिना कहा कि जब सरदार पटेल ने सोमनाथ के पुनर्निर्माण की शपथ ली तो उन्हें भी रोकने की काफी कोशिश की गई। बता दे कि, 1951 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के शामिल होने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आपत्ति जताई थी।
PM Modi Somnath Gujarat: PM की बड़ी बातें

PM मोदी ने कहा – हमें आज भी सावधान रहना है, एकजुट रहना है। ऐसी ताकतों से सावधान रहना है, जो हमें बांटनें की कोशिशों में लगी हुई हैं। आज हर देशवासी के मन में विकसित भारत को लेकर भरोसा है। भारत अपने गौरव को नई बुलंदी देगा। हम गरीबी के खिलाफ अपनी लड़ाई को जीतेंगें।


