pm ministers rt pcr test : देशभर में कोरोना के एक्टिव केस 7000 पार
pm ministers rt pcr test : देश में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से वृद्धि हो रही है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने से पहले सभी मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है। यह कदम प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों और संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए उठाया गया है।
कोरोना के बढ़ते मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 7,121 तक पहुँच गई है। बीते 24 घंटे में 300 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे ज्यादा 2,223 केस हैं, जबकि गुजरात में 1,223, दिल्ली में 757 और पश्चिम बंगाल में 747 पॉजिटिव मरीज हैं।
मौतों की संख्या में वृद्धि
कोरोना के नए वैरिएंट के कारण 74 मौतें हुई हैं। मंगलवार को 6 लोगों ने जान गंवाई, जिनमें केरल में 3, कर्नाटक में 2 और महाराष्ट्र में एक मौत हुई है। बीते 10 दिन में 3,000 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 40 मरीजों की मौत हुई है। हर दिन 350 से ज्यादा नए केस दर्ज हो रहे हैं।
राज्यों में कोरोना की स्थिति
- केरल: स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को कोविड-19 और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज करते समय कोविड गाइडलाइन पालन करने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है। साथ ही जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है।
- गुजरात: राज्य सरकार ने कहा कि हम कोविड से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर और ICU बेड की व्यवस्थाएं कर ली हैं। स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने बताया कि मौजूदा वैरिएंट ओमिक्रॉन वायरस कोविड परिवार का ही है, लेकिन यह इतना गंभीर नहीं है।
- कर्नाटक: गुलबर्गा इंस्टीट्यूट ऑफ Medical Sciences ने 25 बेड का कोविड वार्ड बनाया है। इनमें से पांच-पांच बेड ICU (वेंटिलेटर समेत), हाई डिपेंडेंसी यूनिट और पांच प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए हैं। बाकी 10 नॉर्मल बेड हैं।
- उत्तराखंड: राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर जिला प्रशासन से अस्पतालों में ऑक्सीजन तथा जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों, सांस से जुड़े गंभीर इन्फेक्शन और कोविड मामलों की रिपोर्टिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।
नए वैरिएंट का खतरा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना का नया वैरिएंट XFG सामने आया है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन का एक नया रूप है और अब तक 163 मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरिएंट गंभीर नहीं है, लेकिन संक्रमण की दर अधिक है। इसके सामान्य लक्षणों में बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश और थकान शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी नागरिकों से मास्क पहनने, हाथों की सफाई रखने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। साथ ही, किसी भी लक्षण के दिखने पर तुरंत कोविड टेस्ट कराने और डॉक्टर से सलाह लेने की सलाह दी है।
सरकार ने सख्त कदम उठाए
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात से पहले मंत्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य करना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सभी नागरिकों से अपील है कि वे सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना सहयोग दें।
Read More :- रेलवे का बड़ा फैसला : वेटिंग टिकट AC-स्लीपर में बैन
Watch Now :- देश में कोरोना की वापसी! CORONA | ACTIVE CASE
