जानिए क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण किया। इनमें मध्यप्रदेश के 6 स्टेशन- नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा शामिल हैं। पीएम कार्यक्रम में राजस्थान के बीकानेर से वर्चुअली जुड़े।
कार्यक्रम में सीएम डॉ.मोहन यादव जुड़े
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से जुड़े। उन्होंने कहा- ये बदलते दौर का बदलता भारत है। भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद ने 1904 में कहा था कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज हम इस अवधारणा को साकार होता देख रहे हैं। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ मध्यप्रदेश भी आगे बढ़ रहा है।
मोदी में विश्वास की जीत है-सीएम
सीएम ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्री ने भारत की ताकत दिखा दी है। ये मोदी जी की कूटनीति का ही नतीजा है कि पाकिस्तान को तीन देशों के अलावा कहीं समर्थन नहीं मिला। पहलगाम हमले के बाद आतंकियों का मकसद देश में दंगे भड़काना था लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश एकजुट रहा। ये लोकतंत्र की जीत है। मोदी में विश्वास की जीत है।
हाईमास्ट लाइट, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, रैंप इन 103 अमृत स्टेशन को एबीएसएस के तहत 1100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। एमपी के 6 स्टेशन पर 86 करोड़ रुपए की लागत से हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, टॉयलेट और दिव्यांगों के लिए रैंप जैसी यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। हर स्टेशन पर मध्यप्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है।
नए स्टेशन में ये सुविधाएं मिलेंगी
168 वर्ग मीटर में स्टेशन का नया कार्यालय बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यहां पोर्च का निर्माण भी किया गया है।
3600 वर्ग मीटर में नया सर्कुलेटिंग एरिया डेवलप किया गया है। जिसके साथ फुटपाथ अटैच है।
10 नए प्लेटफार्म शेड लगाए गए हैं। जो यात्रियों को बिगड़े हुए मौसम से सुरक्षा देंगे।
प्लेटफार्म के 4000 वर्ग मीटर में फैले फ्लोर को ग्रेनाइट और पेवर ब्लॉक से बनाया गया है।
नया रेस्ट हाउस करीब 57 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इसके अलावा करीब 154 स्टेनलेस स्टील बैंच बैंक से लगाई गई है।
सुरक्षा के लिहाज से 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। स्टेशन आधुनिक अनाउंसमेंट सिस्टम लैस होगा।
Read More :-PM Inaugurated Railway Stations : 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण
Watch Now:- नगरपालिका अध्यक्ष को मिला कारण बताओ नोटिस
