
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त 2025 नई दिल्ली के ICAR पूसा परिसर में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया, जो तीन दिनों तक चलेगा। यह आयोजन MSSRF, कृषि मंत्रालय, ICAR और NAAS के सहयोग से आयोजित किया गया है।
सम्मेलन का थीम है: “Evergreen Revolution – The Pathway to Bio‑happiness” इसका मकसद स्वामीनाथन को समर्पित उनके सतत कृषि दृष्टिकोण — जो पारंपरिक ग्रीन रिवोल्यूशन को और अधिक टिकाऊ और न्यायसंगत बनाता है — को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में प्रमुख घटनाक्रम
प्रधानमंत्री ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए स्वामीनाथन सम्मान में स्मारक सिक्का और डाक टिकट (stamp) जारी किया। साथ ही उन्होंने पहला M.S. Swaminathan Award for Food and Peace प्रदान किया, जिसे MSSRF और TWAS ने मिलकर स्थापित किया है। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को मिलेगा जिन्होंने खाद्य सुरक्षा, जलवायु न्याय, सामाजिक समानता एवं शांति के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
सम्मेलन की थीम आधारित मुख्य विषय वस्तु
सम्मेलन “Evergreen Revolution Bio‑happiness” के मूल सिद्धांतों पर आधारित है, जो कृषि क्षेत्र में स्थिरता, समावेशिता, और मानव‑प्रकृति संतुलन को प्रमुखता देते हैं। प्रमुख विषयों में शामिल हैं:
- जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण
- जलवायु लचीली और पोषण केंद्रित कृषि
- समावेशी एवं तकनीकी आधारित आजीविका समाधान
- युवा, महिला और वंचित समुदायों की भागीदारी
Read More:- Korba में गजराज की चिहाड़: 46 हाथियों का झुंड हाईवे पार करता दिखा, 85 गांवों में बजा सायरन अलर्ट
Watch Now :-मराठी भाषा पर भिड़ीं महिलाएं! लोकल ट्रेन में हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
